भोपाल, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में भोजपुर मंडल का पथ संचलन Monday को विश्व प्रसिद्ध भोजपुर मंदिर के प्रांगण से प्रारंभ हुआ. स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में अनुशासन और देशभक्ति की भावना के साथ नगर भ्रमण किया. संचलन के मार्ग पर नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया.
इस अवसर पर मुख्य वक्ता संतोष मीणा ने कहा कि देश की सेवा के लिए यह जीवन कम है. उन्होंने संघ कार्य के विस्तार एवं विकास का उल्लेख करते हुए कहा कि पहली पीढ़ी ने संघ कार्य का बीज बोया, दूसरी पीढ़ी ने उसे राष्ट्रव्यापी बनाया, तीसरी पीढ़ी ने समाजव्यापी बनाया और चौथी पीढ़ी ने संगठन एवं संघ कार्य को एक समान स्तर पर खड़ा किया. अब हमारी जिम्मेदारी है कि संघ कार्य को समाज के साथ एकरस किया जाए. सम्पूर्ण समाज ही संघमय बन जाये.
उन्होंने आगे बताया कि पंच परिवर्तन के माध्यम से समाज परिवर्तन का कार्य समाज को साथ लेकर प्रत्येक स्वयंसेवक को कार्य करना चाहिए. अपने आने वाले दिनों में 15 नवंबर से 30 नवंबर तक व्यापक गृह संपर्क अभियान होने वाला है, जिसमें सभी स्वयंसेवक प्रत्येक घर से संपर्क करेंगे. इसके बाद 20 दिसंबर से 20 जनवरी तक अपने मंडल/बस्ती का हिंदू सम्मेलन होगा जिसमें पूरा परिवार का एकत्रीकरण होने वाला है. आखिर में, पथ संचलन का समापन भोजपुर मंदिर परिसर में संघ प्रार्थना के साथ किया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. मयंक चतुर्वेदी
You may also like
प्रयागराज मंडल : सितम्बर माह में टिकट चेकिंग अभियान में 61,039 यात्रियों से वसूला गया 3.89 करोड़ रुपये जुर्माना
शरद पूर्णिमा पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि की छटा हुई निराली
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की पूर्व संध्या पर छात्राओं काे विश्वविद्यालय में कराया गया शैक्षिक भ्रमण
मंगला राय राष्ट्रीय कुश्ती: चौथी पीढ़ी के पहलवानों ने अखाड़ा राेशन किया, रोमांचक मुकाबलों में दमखम दिखा
ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय सेना की तकनीकी ताकत और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रभाव