उमरिया, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा एसडीओ द्वारा आदिवासियों पर की गई कार्यवाही का मामला लगातार तूल पकड़ता ही जा रहा है।
बता दें कि बीते दिनों 12 निर्दोष आदिवासियों और हरिजनों को सड़क किनारे पिहरी उखाड़ने को लेकर जबरन वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जिसके बाद भाजपा और कांग्रेस ने जिले के कलेक्टर और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक को ज्ञापन दिया था ।
बुधवार को कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में कॉंग्रेस जिलाअध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में नेताओ और पीड़ितों के परिजनों ने ताला – अमरपुर मार्ग पर पनपथा रेंज कार्यालय का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की और कार्यपालिक दंडाधिकारी मानपुर सतीश सोनी को महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंप कर मांग की कि सभी निर्दोष लोगों के ऊपर लादे गये फर्जी मुकदमे को वापस लिया जाय नहीं तो शीतकालीन सत्र मे विधानसभा मे इस मामले को उठाया जायेगा।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय कोल ने बताया कि बीते दिनों बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा एस डी ओ वन और रेंजर ने निर्दोष लोगों सड़क किनारे पिहरी तोड़ने पर वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत फर्जी कार्रवाई कर जेल भेज दिया था जिसके विरोध में हम सभी लोग आज महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया हैं कि इस फर्जी मुकदमे को वापस लिया जाय नहीं तो आगे शीतकालीन सत्र मे विधानसभा मे विधायक फुन्दे लाल मार्को के द्वारा उठावाएंगे और हम लोग भोपाल जाकर राज्यपाल महोदय से मुलाक़ात करेंगे।
वहीं ज्ञापन लेने आये कार्यपालिक दंडाधिकारी मानपुर सतीश सोनी ने बताया कि आज कांग्रेस पार्टी द्वारा ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम दिया गया है इसको हम उचित माध्यम से वहां तक भेजने कार्रवाई करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेन्द्र त्रिपाठी
You may also like
हटो हटो एक` व्यक्ति स्ट्रेचर पर आवाज देते हुए अस्पताल के अंदर दाखिल हो रहा है । तभी स्टाफ के व्यक्ति ने उनसे पूछा क्या हुआ? वह व्यक्ति बोला इनका एक्सीडेंट हुआ है सड़क किनारे पड़े हुए थे! कौन है? यह मैं नहीं जानता हूं हॉस्पिटल पास में था मैं यही ले आया । स्टाफ का व्यक्ति बोला
यूएस ओपन : सेमीफाइनल में हार के साथ युकी भांबरी का सफर समाप्त
उधमपुर में भूस्खलन से तबाही, केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने डीसी से की बात
हॉलीवुड की नई फिल्म 'The Conjuring: Last Rites' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
सीबीआई को मिली बड़ी सफलता, भगोड़े हर्षित बाबूलाल जैन को यूएई से लाया गया वापस