पटना, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . ट्रेन के यात्रियों का मोबाईल चोरी कर मोबाईल से साईबर फॉड एवं एटीएम से अवैध निकासी के मामले में रेल साईबर थाना मुजफ्फरपुर ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.
रेल साईबर थाना मुजफ्फरपुर कांड सं0-05/25, दिनांक-28.08.2025, धारा 305 (C) BNS 2023 और 66(C)/66(D) IT Act 2000 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
जिसके अनुसंधान के क्रम में तीन अभियुक्त सोनु कुमार, सुजीत कुमार एवं रौशन कुमार द्वारा ट्रेन के यात्रियों का मोबाईल चोरी कर मोबाईल से साईबर फॉड एवं एटीएम से अवैध निकासी के पर्याप्त साक्ष्य पाये गये हैं. इनमें से रौशन कुमार को रेल साईबर थाना मुजपफरपुर द्वारा गिरफ्तार कर दिनांक 07 अक्टूबर 2025 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
पुलिस को प्राप्त विडिओ फुटेज को अभियुक्त रौशन कुमार को दिखाने पर इसके द्वारा विडियो में सुजीत कुमार एवं सोनु कुमार के होने का पहचान भी कर लिया गया है.
सोनु कुमार को दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को रेल साईबर थाना मुजफ्फरपुर द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सुजीत कुमार वर्तमान मे साईबर फॉड के केस में बेउर जेल में बंद है. उसे भी रिमांड पर लेने की कार्रवाई की जा रही है.
पूर्व से ही इन तीनों अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास भी है. इनकी संलिप्तता रेल साईबर थाना मुजफ्फरपुर के अन्य कांडों में भी हो सकती है. इनके पास से एक मोबाईल भी बरामद हुआ है, जिसमें बैंक के कई मैसेज भी है. इस संबंध में अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा है.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरभित दत्त
You may also like
Vodafone Idea का Vi Protect: साइबर सुरक्षा में नया कदम
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका, पाकिस्तान के खिलाफ ODI और T20I सीरीज से बाहर हुआ 19 साल का ये खिलाड़ी
कफ सिरप मामले की जांच से जुड़ी पीआईएल पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई, निष्पक्ष जांच की मांग
बिहार विधानसभा चुनाव: लोजपा (रामविलास) की बैठक में सीटों और आगे की रणनीतियों पर चर्चा
“विश्व कप में ही आंकड़ों की असली कीमत” – महिला विश्व कप में स्मृति मंधाना की धीमी शुरुआत पर अंजुम चोपड़ा का तीखा बयान