भागलपुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन की पहली सोमवारी को लेकर जिले के जिच्छो गांव में महिलाओं के बीच साड़ी वितरण किया गया। साथ ही कलश यात्रा निकाली गई। लगभग एक हजार से अधिक महिलाओं के बीच साड़ी वितरण किया गया।
इसके पूर्व सोमवार सुबह विशाल कलश यात्रा निकाली गई। इस कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक सिंह के द्वारा किया गया। इस मौके पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष विनीता सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष शाह सहित भाजपा के कई अन्य वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। साड़ी वितरण कार्यक्रम जिच्छो में आयोजित किया गया। जिसमें काफी संख्या में ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम सामाजिक समरसता एवं महिलाओं के सम्मान का प्रतीक माना जा रहा है। वहीं कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलश लेकर गंगा तट तक गई। जहां से वे पवित्र जल भरकर जिछो महादेव स्थान पहुंची और वहां शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। श्रावण मास के पहले सोमवार को आयोजित इस पावन कार्यक्रम को लेकर गांव सहित पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल है।
आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय युवाओं, महिला मंडलों और सामाजिक संगठनों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। कार्यक्रम संयोजक मनजीत सिंह कुशवाहा ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य केवल धार्मिक परंपराओं का निर्वाह करना ही नहीं, बल्कि समाज में महिला सशक्तिकरण, सामाजिक सहयोग और सामूहिक एकता का संदेश देना भी है।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस पर नए टैरिफ लगाने की चेतावनी दी
उमर अब्दुल्ला के समर्थन में उतरी ममता, तो अमित मालवीय ने दिया जवाब, पश्चिम बंगाल की सीएम को बताया 'सुहरावर्दी'
मौसमी फ्लू से जूझते हुए बाबुल सुप्रियो 'जमाना लगे' गाते नजर आए
लॉर्ड्स टेस्ट: भारत की हार के बाद कप्तान शुभमन गिल बोले- 'पहली पारी में 80 या 100 रन की बढ़त होती तो हमारे लिए बेहतर होता'
चिराग पासवान के पास अभी राजनीति का पर्याप्त अनुभव नहीं : जीतनराम मांझी