गुमला, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले के भरनो थाना क्षेत्र के सुकुरहुटू गांव में शनि उरांव की पत्नी रानी उरांव ने अपनी बीमार सास हना देवी (87) को कीटनाशक (यूरिया) पिलाकर मारना चाहा, लेकिन वह नहीं मरी. इसके बाद रानी ने किसी नुकीली चीज से शरीर पर जगह जगह वार किया जिससे वृद्धा की मौत हो गई.
वहीं सास की हत्या के आरोप में भरनो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उससे पूछताछ किया तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
पुलिस ने उसे गुरुवार को गिरफ्तार
जेल भेज दिया. उसकी तीन साल की बेटी रेशमा मां के बैगर नहीं रह रही थी, इसलिए पुलिस ने मां के साथ बच्ची को भी साथ ले जाने दिया. इस संबंध में आरोपित रानी ने बताया कि उसका पति दूसरे प्रदेश में ईंट भट्ठा काम करने गया है. उसके चार बच्चे हैं और सभी का पालन पोषण उसे ही करना पड़ता है. इसके अलावे उसकी सास भी बीमार रहती थी. उसके पास बीमार सास का इलाज कराने के लिए पैसे नहीं थे. सास भी रोज भगवान से मौत मांग रही थी. इससे तंग आकर उसने सास को मारने का अपराध किया. अब उसके बच्चे बेसहारा हो गए हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
ind vs wi: भारत ने खोया पहला विकेट, राहुल 38 रन बनाकर हुए आउट, पहले सेशन का खेल खत्म
40-50 की उम्र पार कर चुके बॉलीवुड के` ये दस कुंवारे स्टार्स हैं हैप्पिली सिंगल कुछ ने प्यार करने के बाद भी नहीं बसाया घर
6th पास को भी मिलेगी पुलिस की नौकरी, यहां 1176 पदों पर निकली जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती
मजेदार जोक्स: ये तुम्हारे दांत कैसे टूटे?
अकोला में पहलवान स्कूली छात्र का 'नग्न वीडियो' वायरल, मामला जानकर उड़ जाएंगे होश