नई दिल्ली, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । कलर मास्टरबैच, इंडस्ट्रियल केमिकल्स और प्लास्टिक पिगमेंट्स जैसी चीजों का उत्पादन करने वाली कंपनी रेनॉल पॉलीकेम के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में सपाट स्तर पर एंट्री करके अपने आईपीओ निवेशकों को निराश कर दिया। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 105 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी लिस्टिंग बिना किसी उतार-चढ़ाव के 105 रुपये के स्तर पर ही हुई। लिस्टिंग के बाद बिकवाली शुरू हो जाने के कारण कुछ ही देर में कंपनी के शेयर फिसल कर 99.75 रुपये के लोअर सर्किट लेवल पर पहुंच गए। इस तरह पहले दिन के कारोबार में ही कंपनी के आईपीओ निवेशकों को 5 प्रतिशत के नुकसान का सामना करना पड़ा।
रेनॉल पॉलीकेम का 25.77 करोड़ रुपये का आईपीओ 31 जुलाई से 1 अगस्त के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से एवरेज रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 6.83 गुना सब्सक्राइब हो सका था। इनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन 8.41 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन में 6.89 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 6.51 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 24.54 लाख नए शेयर जारी किए गए हैं। आईपीओ के जरिये जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी नई मशीनरी खरीदने, अपने पुराने कर्ज को चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के मुताबिक इसकी वित्तीय सेहत लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 7.30 लाख रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था, जो अगले वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़ कर 1.53 करोड़ रुपये और 2024-25 में उछल कर 5 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के अनुसार इस दौरान कंपनी के कर्ज में उतार-चढ़ाव होता रहा है। कंपनी पर वित्त वर्ष 2022-23 के आखिरी में 5.36 करोड़ रुपये का कर्ज था, जो 2023-24 आखिरी में में गिर कर के 2.58 रुपये के स्तर पर आ गया। हालांकि वित्त वर्ष 2024-25 के आखिरी में कंपनी के कर्ज में बढोतरी हो गई और ये उछल कर 6.95 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया। मौजूदा वित्त वर्ष 2025-26 की बात करें, तो पहले दो महीने अप्रैल और मई 2025 के दौरान कंपनी को 1.14 करोड़ रुपये का लाभ हो चुका है, जबकि इस अवधि में कर्ज घट कर 5.28 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like
'राहुल गांधी देशद्रोह कर रहे हैं', अमेरिकी टैरिफ पर सियासत के बीच भाजपा सांसद ने कांग्रेस को घेरा
ओडिशा हैंडलूम की ब्रांड एंबेसडर बनीं माधुरी दीक्षित, राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस पर मिला एक्ट्रेस को तोहफा
भारत की बिजली उत्पादन क्षमता 2031-32 तक बढ़कर 870 गीगावाट पहुंचने का अनुमान: श्रीपद नाइक
लियोनल मेसी को आमंत्रित करने पर केरल सरकार के 13 लाख बेकार
सीएम योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म 'अजेय' पर हाईकोर्ट सख्त, 14 अगस्त को अगली सुनवाई