नाहन, 25 जून (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पहाड़ी इलाकों में सुबह से मूसलाधार बारिश जारी है, जिससे कई स्थानों पर भूस्खलन और जलभराव की स्थिति बन गई है।
शिलाई विधानसभा क्षेत्र के क्यारी गांव में भारी बारिश के चलते एक परिवार के लिए गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। गांव के निवासी महेंद्र सिंह के छह सदस्यों वाले परिवार का घर खतरे की जद में आ गया है। बारिश के कारण उनके घर का आंगन पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है, जिससे मकान की नींव को भी नुकसान पहुंचने की आशंका है।
इसी दौरान, क्षेत्र की मुख्य सड़क भी भारी मलबा गिरने से अवरुद्ध हो गई है, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी सड़क मार्ग को बहाल करने में जुटे हैं, लेकिन लगातार बारिश और मलबे की भारी मात्रा के कारण राहत कार्यों में बाधा आ रही है।
प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत राहत एवं आपदा प्रबंधन विभाग या स्थानीय प्रशासन से संपर्क करने की अपील की है।
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
You may also like
अमेरिकी सोलर कंपनियों ने भारत, इंडोनेशिया और लाओस से होने वाले आयात पर टैरिफ की मांग की
बिहार की विकास यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है : पीएम मोदी
सीजीएचएस की दरों में जल्द संशोधन किया जाएगा : मनसुख मांडविया
मध्य प्रदेश: मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना
गुजरात : गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने यातायात प्रबंधन पर की अहम बैठक