जम्मू, 23 जून (Udaipur Kiran) । जम्मू में संभावित शहरी बाढ़ के खतरे को लेकर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता और जिला विकास परिषद सुचेतगढ़ के सदस्य तरनजीत सिंह टॉनी ने प्रशासन से तत्काल मानसून पूर्व तैयारियों की अपील की है, विशेषकर जीवन नगर जैसे निचले इलाकों के लिए। आज एक प्रतिनिधिमंडल से बातचीत करते हुए टॉनी ने बताया कि जीवन नगर पुल की संरचना में गंभीर खामियां हैं, जो इसके डिजाइन की त्रुटियों के कारण उत्पन्न हुई हैं। यह पुल न केवल यात्रियों बल्कि आस-पास के निवासियों के लिए भी निरंतर खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि इसे पुनर्निर्मित करना आवश्यक है।
टॉनी ने उपमुख्यमंत्री से, जो संबंधित विभाग का कार्यभार भी संभालते हैं, आग्रह किया कि यूईईडी विभाग को निर्देश देकर सभी प्रमुख नालों की तत्काल सफाई और सिल्ट हटाने का कार्य शुरू किया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, इस बार जम्मू में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है। यदि समय पर समुचित प्रबंध नहीं किए गए तो जीवन नगर जैसे क्षेत्र गंभीर बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं।
टॉनी ने यह भी बताया कि जम्मू के कई निचले इलाके, जैसे छन्नी, त्रिकुटा नगर, नानक नगर, गाड़ीगढ़ और चट्ठा, हर वर्ष बरसात के समय सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। उन्होंने भूपिंदर कुमार (आईएएस), सचिव पीडब्ल्यूडी और जम्मू नगर निगम आयुक्त देवांश यादव से व्यक्तिगत हस्तक्षेप की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मानसून पूर्व उचित तैयारी नहीं की गई, तो जनता को भारी परेशानी झेलनी पड़ेगी और विभागों के बीच तालमेल की कमी उजागर हो जाएगी।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like
उत्तर प्रदेश : कोर्ट में लंबित चालानों का ऑनलाइन ऐप के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे वाहन मालिक
उद्धव और राज ठाकरे की संयुक्त रैली से 'महायुति' पर कोई असर नहीं : भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी
उद्धव और राज ठाकरे मराठी मुद्दे पर दिखा रहे बनावटी चिंता : भाजपा विधायक अमित साटम
गुजरात में साइबर ठगी का खुलासा : 350 करोड़ की धोखाधड़ी, 14 राज्यों में शिकायतें दर्ज
उद्धव और राज ठाकरे की संयुक्त रैली से 'महायुति' पर कोई असर नहीं : भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी