सोनीपत, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोनीपत के वेस्ट रामनगर निवासी
और पानीपत मार्केटिंग बोर्ड में कनिष्ठ अभियंता पद पर कार्यरत 58 वर्षीय सुनील कुमार
पिछले 11 दिनों से लापता हैं। वे 30 जून को स्कूटी लेकर घर से निकले थे, लेकिन वापस
नहीं लौटे।
परिजनों ने उन्हें हर संभव स्थान पर तलाशा, लेकिन कोई सुराग न मिलने पर
पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को सुनील के बेटे लक्ष्य
ने बताया कि उनके पिता हाल ही में बीमार थे और इलाज के बाद धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे
थे। वे कुछ दिनों से अवकाश पर थे। 30 जून को बिना कुछ बताए घर से निकले और फिर उनका
कुछ पता नहीं चला। उनका स्वभाव शांत और नियमित था, वे कभी भी बिना सूचना के बाहर नहीं
जाते थे।
पुलिस जांच के दौरान सुनील कुमार
की स्कूटी सेक्टर-23 चुंगी के पास लावारिस हालत में मिली, जिससे परिजनों की चिंता और
बढ़ गई है। स्कूटी मिलने के बाद पुलिस और परिवार दोनों कई स्थानों पर तलाश कर चुके
हैं, पर अब तक कोई सफलता नहीं मिली। सुनील कुमार की सेवानिवृत्ति में
मात्र दो वर्ष शेष हैं। पुलिस आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और
उनकी तलाश में जुटी हुई है। परिवार अपील कर रहा है कि यदि किसी को कोई जानकारी हो तो
तुरंत पुलिस को सूचित करें।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
वीर सावरकर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का मामला : राहुल गांधी के खिलाफ पुणे कोर्ट में हुई सुनवाई
जसप्रीत बुमराह बने WTC के फाइव विकेट किंग, रविचंद्रन अश्विन को छोड़ा पीछे
8th Pay Commission लागू होने वाला है जल्द! जानिए किसे मिलेगा सबसे बड़ा फायदा
सरसों तेल खाने वाले सावधान, खड़ी हो सकती है बड़ी मुसीबत '
आज करोड़ों में है कमाई, लेकिन एक वक्त था जब इस एक्टर ने 300 रुपये की पहली सैलरी से खरीदा था घी '