रतलाम, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । डिजिटल उत्कृष्टता की दिशा में डाक विभाग ने एक कदम और बढ़ाते हुए देशभर में *आईटी 2.0 एप्लिकेशन* को मंगलवार से लागू कर दिया है।
रतलाम संभाग के डाक अधीक्षक राजेश कुमावत ने यह जानकारी देते हूए बताया कि इस तकनीक के क्रियान्वयन से रतलाम संभाग के अंतर्गत रतलाम, झाबुआ एवं अलीराजपुर जिलों के 402 डाकघरों के माध्यम से अब जनता को बेहतर, तेज और सशक्त डिजिटल सेवाएं मिलने लगेंगी।
*इंडिया पोस्ट ने लागू की एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी*
डाक विभाग निरंतर रूप से स्वयं को आधुनिक तकनीक के साथ समाहित करता आ रहा है। प्रोजेक्ट एरो, लुक एंड फील एवं आई टी 1.0 जैसे सफल प्रोजेक्ट्स के पश्चात अब डाक विभाग ने अगली पीढ़ी की तकनीक आई टी 2.0 लागू की है।
इस तकनीकी उन्नयन से रतलाम संभाग के लगभग 850 कर्मयोगी भी खुश हैं। उन्हे अब आमजन को ग्राहक हितैषी इंटरफ़ेस के माध्यम से बेहतर और त्वरित सेवाएं प्रदान करने में सुगमता होगी।
21 जुलाई को डाकघरों में नहीं हुआ कोई लेन देन
APT एप्लिकेशन को एक साथ देशभर के डाकघरों में लागू करने के पूर्व डाटा माइग्रेशन, सिस्टम वेलिडेशन और कॉन्फ़िगरेशन जैसी प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के लिए डाक विभाग द्वारा 21 जुलाई 2025, सोमवार को एक नियोजित डाउन टाइम निर्धारित किया गया था।
22 जुलाई से डाकघर नई तकनीक के माध्यम से दे रहे सुचारू सेवाएं
मंगलवार को प्रधान डाकघर रतलाम में नई तकनीक पर आधारित साफ्टवेयर के माध्यम से सेवाओं का शुभारंभ अधीक्षक डाकघर रतलाम संभाग राजेश कुमावत द्वारा किया गया। उन्होने 21 जुलाई 2025 के संक्षिप्त व्यवधान के दौरान धैर्यपूर्वक सहयोग प्रदान करने के लिए ग्राहकों व अभिकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया और आश्वस्त भी किया कि प्रत्येक नागरिक को बेहतर, द्रुत और डिजिटल रूप से अधिक सक्षम सेवाएँ प्रदान करने के में यह तकनीक मददगार साबित होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / शरद जोशी
You may also like
यूपी : मिर्जापुर पुलिस ने धर्म परिवर्तन के आरोपी को पकड़ा
कन्नप्पा: ओटीटी पर जल्द आ रहा है विशाल मांचू का नया फिल्म
यूपी में कानून-व्यवस्था ध्वस्त, अपराधी खुलेआम कर रहे हत्याएं : अखिलेश यादव
प्रदेश के विकास के लिए योगी सरकार प्रतिबद्ध, कानून-व्यवस्था के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं : ब्रजेश पाठक
किशोरों में बढ़ते मानसिक दबाव पर समय रहते सटीक हस्तक्षेप आवश्यकः राजेन्द्र शुक्ल