रांची, 19 अप्रैल .
राज्य में बढ़ते अपराध और गिरती कानून-व्यवस्था पर झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स ने चिंता प्रकट की है. रांची के मेन रोड स्थित चेंबर भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में चैंबर महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि जिला पुलिस प्रशासन की तत्परता के बावजूद राज्य में अपराधिक तत्व सक्रिय हैं. अपराधियों में कानून और प्रशासन का कोई भय नहीं है. उन्होंने कहा कि यह देखा जा रहा है कि एक घटना का उद्भेदन होते ही दूसरी घटना घटित हो रही है. इससे लोगों में असुरक्षा का भाव बना हुआ है. उन्होंने पूछा कि क्या व्यवसायी यूं ही अपराधियों का शिकार होते रहेंगे और शासन मूकदर्शक बना रहेगा.
उन्होंने कहा कि टाइगर मोबाइल और पीसीआर वैन की निरंतर गश्ती के बावजूद व्यापारिक क्षेत्रों में अपराधियों की सक्रियता यह दर्शाती है कि अपराध नियंत्रण और मामलों के त्वरित उद्भेदन के लिए जिला पुलिस प्रशासन को गंभीर और ठोस पहल करने की जरूरत है. महासचिव ने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन अपराध नियंत्रण और वारदातों की जांच नये सिरे से समीक्षा करे. ताकि, अपराधों पर अंकुश लगे और व्यापारी भयमुक्त वातावरण में व्यापार कर सकें. उन्होंने कहा कि यदि राज्य सरकार और जिला प्रशासन यदि जल्द कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती है तो राज्य भर के व्यापारी सड़कों पर उतरने को विवश होंगे.
स्पेशल कमिटी का हो गठन : ज्योति
मौके पर चैंबर उपाध्यक्ष ज्योति कुमारी ने अपराध नियंत्रण को लेकर स्पेशल कमिटी का गठन करने की मांग की. उन्होंने कहा कि राज्य में व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भयमुक्त माहौल का होना बेहद जरूरी है. सह सचिव नवजोत अलंग ने व्यापारियों को आर्म्स लाइसेंस प्रदान करने की जटिल प्रक्रियाओं पर चिंता जताई और थाना और एसएसपी स्तर पर पुलिस व्यवसायी समन्वय समिति का गठन करने की मांग की. उन्होंने कहा कि पुलिस और व्यवसायियों की निरंतर बैठकों के आयोजन से संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी सीधे तौर पर प्रशासन को मिलेगी. इससे अपराध नियंत्रण में काफी हद तक सफलता मिलेगी. वहीं कार्यकारिणी सदस्य डॉ अभिषेक रामाधीन ने कहा कि अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा है कि दिनदहाडे़ दुकान में घुसकर व्यापारियों से छिनतई की जा रही है. भय के माहौल में व्यापारी कैसे व्यापार कर सकेंगे. मौके पर कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश अग्रवाल, शैलेश अग्रवाल और सदस्य दीनदयाल बरनवाल ने भी विचार व्यक्त किया.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
ईरा खान ने साझा किया यौन शोषण का दर्दनाक अनुभव
बॉलीवुड की एक्ट्रेस मीना कुमारी का हलाला: एक अनसुनी कहानी
फांसी देने से पहले जल्लाद कैदी के कान में कहता है एक बात• क्या आप जानते हैं इसका राज़? ⑅
निकाह के बाद विदेश लेकर गया पति, फिर 10 लाख में शेख को बेच डाली पत्नी, जानें क्या है पूरा मामला ? ⑅
कर्नाटक में गर्भवती गाय की हत्या से मचा हड़कंप