रांची, 05 मई . रांची पुलिस ने राजधानी के अलग-अलग इलाकों में चेन छिनतई करने वाले अपराधियों का पोस्टर जारी किया है. पुलिस ने शहर के सभी चौक-चौराहों में पोस्टर लगाये हैं, जिनमें अपराधियों का धुंधला चेहरा और बाइक का नंबर दिया गया है, जो कि सीसीटीवी कैमरे की सहायता से निकाले गये हैं.
पोस्टर में लिखा गया है कि ये चेन स्नेचर हैं. इन अपराधियों के संबंध में सूचना देने वालों का नाम और पता गुप्त रखा जायेगा. इनके बारे में कोई भी सूचना देने के लिए आप पोस्टर में दिये गये पुलिस अधिकारियों के नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. जारी पोस्टर में रांची के एसएसपी और लालपुर थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारियों के नंबर दिये गये हैं.
पोस्टर में दिये गए फोटो में दो अलग-अलग गिरोह के अपराधी शामिल हैं. इसमें से एक गिरोह ने लालपुर और दूसरे गिरोह ने खेलगांव थाना क्षेत्र में चेन छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. रांची के अन्य क्षेत्रों में भी इन दोनों गिरोह के सदस्यों के सक्रिय होने की सूचना पुलिस को मिली है. पुलिस फिलहाल बाइक के नंबर के आधार पर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
एम्बुलेंस बनी डिलीवरी रूम! रास्ते में महिला ने दिया बेटी को जन्म,मां और नवजात दोनों सुरक्षित
करोड़ों की मालकिन की 10 दिन तक घर पडी सडती रही लाश, चूहों ने कुतरा चेहरा, घरवाले 〥
मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी
जलवायु परिवर्तन एक वैश्विक चुनौतीः उपराष्ट्रपति
छत्तीसगढ़ की सीमा कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों पर 14वें दिन भी चल रहा नक्सल अभियान, नही भाग पा रहे नक्सली