बलरामपुर, 25 मई . झीरम घाटी की बरसी पर कांग्रेसियों ने बलरामपुर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आज रविवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. सभा में झीरम घाटी हमले में बलिदान नेताओं और सुरक्षाबलों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. बलिदान नेताओं के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात सभी उपस्थित नेताओं, कार्यकर्ताओं व गणमान्य नागरिकों ने दो मिनट का मौन रखकर बलिदानियाें को नमन किया.
जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि, झीरम घाटी हमला केवल कांग्रेस पर नहीं, बल्कि लोकतंत्र पर हमला था. बलिदान नेताओं का बलिदान हमारे लिए प्रेरणा है और उनके अधूरे सपनों को साकार करने का संकल्प हमें लेना होगा.
सभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नन्हेलाल गुप्ता, संजीव गुप्ता, गोविंद राम, हंसनाथ हुसैन, संजय खाखा, अर्जुन यादव, सूरजदेव ठाकुर, पारस यादव, संतन भगत, अमरदीप पैकरा, विनोद मेहता सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
—————
/ विष्णु पांडेय
You may also like
प्रधानमंत्री के मन की बात में तेलुगू भाषाई राज्यों का जिक्र
एनआईए अधिकारियों ने सऊदी हैंडलर्स से मिलने वाले फंड पर भी लगाई रोक
2047 में हम सभी के प्रयासों से विकसित भारत बनेगा : ओम बिरला
धर्मतल्ला बस स्टैंड से भारी मात्रा में कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
ज़ेलेंस्की बोले- अमेरिका और बाक़ी देशों की चुप्पी से पुतिन को मिलता है बढ़ावा