पश्चिम मिदनापुर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) — पश्चिम मिदनापुर जिले के मोहनपुर ब्लॉक के सामसारा इलाके में एक भीषण सड़क हादसे में दो महिला तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौत हो गई. यह दर्दनाक घटना शुक्रवार रात उस समय हुई जब दोनों महिलाएं पार्टी की विजया सम्मेलन (विजया सम्मिलनी) से लौट रही थीं.
मृत महिलाओं की पहचान फूलमणि सिंह और सोमबरी सिंह के रूप में हुई है. दोनों सामसारा क्षेत्र की निवासी थीं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार शाम को मोहनपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस की ओर से विजया सम्मेलन का आयोजन किया गया था. रात करीब आठ बजे दोनों महिलाएं एक रिश्तेदार के साथ मोटरसाइकिल पर घर लौट रही थीं, तभी सामसारा क्षेत्र में ग्रामीण सड़क पर एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी.
टक्कर के बाद तीनों सड़क पर गिर गए और ट्रैक्टर का पहिया फूलमणि और सोमबरी पर चढ़ गया. दोनों को गंभीर हालत में मोहनपुर के बागदा ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने फूलमणि को मृत घोषित कर दिया. स्थिति बिगड़ने पर सोमबरी को मिदनापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
हादसे की खबर मिलते ही मोहनपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष मानिक माइती अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा, “यह अत्यंत मर्मांतक घटना है. हमारे पास शब्द नहीं हैं. हम मृत कार्यकर्ताओं के परिवारों के साथ हर संभव सहयोग करेंगे.”
पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है, हालांकि चालक फरार है. इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
हमारी संस्कृति और परंपराओं का उत्सव है दीपावली: सचदेवा
देसी दवा का बाप है ये छोटा सा हरा पत्ता` 500 पार पहुंचे शुगर को भी खून की बूंद-बूंद से लेगा निचोड़ ब्लड प्रेशर- कोलेस्ट्रॉल का भी मिटा देगा नामों-निशान
सीएम योगी आदित्यनाथ: उत्तर प्रदेश में रक्षा उद्योग का तेजी से होगा विस्तार
क्या पाकिस्तान के एयरस्ट्राइक का बदला लेगा अफगानिस्तान? अफगानी सरकार के प्रवक्ता का आया बयान
बड़ी खबर! जोनाथन ट्रॉट टी20 विश्व कप 2026 के बाद अफगानिस्तान से होंगे अलग