– गांव में कोहराम
मीरजापुर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । हलिया थाना क्षेत्र के अहुगी कलां गांव निवासी ऋषिराज कोल (19) की शुक्रवार देर रात बेंगलुरू के जसवंतपुर रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। युवक महज दस दिन पूर्व ही गांव से अपने साथियों संग रोजगार की तलाश में बेंगलुरू गया था, जहां वह चाट-फुल्की का काम कर रहा था।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम अचानक ऋषिराज के पेट में तेज दर्द उठा और तबीयत बिगड़ने लगी। हालत गंभीर होने पर साथियों ने उसे घर भेजने का निर्णय लिया और बेंगलुरू रेलवे स्टेशन ले गए। लेकिन ट्रेन छूट जाने से वह घर नहीं आ सका और स्टेशन पर ही रुकना पड़ा। रात में उसकी हालत और बिगड़ गई और उसने वहीं दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी गांव के ही साथी श्रीराम ने परिजन को दी। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था और अविवाहित था। उसकी एक बहन की शादी हो चुकी है। मां राजवंती और पिता रामसागर बेटे की मौत की खबर सुनते ही बेसुध हो गए, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
सूचना पाकर बेंगलुरू पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन का कहना है कि रोजगार की तलाश में गए बेटे की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। गांव में घटना के बाद गमगीन माहौल है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
15 साल की लड़की के पेट से निकला 2Kg का बालों का गुच्छा, 6 साल से खा रही थी अपने हेयर`
भारत के इन चहेते मसालों में छिपा है कैंसर पैदा करने वाला ज़हर रोज़ खा रहे हैं और खुद मौत को बुला रहे हैं`
घरवालों को देता नही था चव्वनी, औरत के चक्कर में बूढे ने गंवाए 9 करोड़-जानकर पीट लेंगे सिर`
शादी के 1 घंटे बाद तलाक लेने कोर्ट पहुंचा कपल, कोर्ट ने सुनाई ऐसी अनोखी सजा उड़ गए तोते`
ऐसा डॉक्टर, जिसने 6 करोड़ की रकम के लिए काट दिया अपना ही ये खास अंग! अब पड़ गए लेने के देने`