जम्मू, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रवक्ता गौरव गुप्ता ने कहा तेज़ डिजिटल भुगतान में वैश्विक अग्रणी के रूप में भारत का अभूतपूर्व उदय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और डिजिटल इंडिया मिशन की सफलता का प्रत्यक्ष परिणाम है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) द्वारा यूपीआईं को मान्यता देना प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व का क्षण है।
आज यूपीआईं भारत में सभी डिजिटल भुगतानों का 85% हिस्सा है जो 491 मिलियन उपयोगकर्ताओं, 65 मिलियन व्यापारियों और 675 बैंकों को जोड़ता है। जून 2024 में इसने 24.03 लाख करोड़ मूल्य के 18.39 बिलियन से अधिक लेनदेन संसाधित किए जो वर्ष-दर-वर्ष 32% की वृद्धि दर्ज करता है।
गुप्ता ने कहा यूपीआईं वित्तीय समावेशन और डिजिटल सशक्तिकरण का प्रतीक बन गया है – स्थानीय विक्रेताओं से लेकर वैश्विक यात्रियों तक सभी को लाभान्वित कर रहा है। फ्रांस और यूएई सहित सात देशों में इसका विस्तार, वैश्विक मंच पर भारत के बढ़ते डिजिटल कद का प्रमाण है।
जैसे-जैसे यूपीआईं भारत की डिजिटल रीढ़ को मजबूत करता जा रहा है यह उपलब्धि सुधार-प्रदर्शन-परिवर्तन मॉडल की सफलता को दर्शाती है जिससे भारत न केवल एक भागीदार बन रहा है बल्कि डिजिटल अर्थव्यवस्था में एक वैश्विक नेता भी बन रहा है।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
You may also like
बॉयफ्रेंड की प्रेमिका की अजीब आदत ने बढ़ाई चिंता
आज का तुला राशिफल, 23 जुलाई 2025 : करियर में आर्थिक लाभ मिलेगा, रिश्तेदारों से हो सकता है विवाद
Stocks to Buy: आज Swiggy और India Cements समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के सिग्नल
न करें नजरअंदाज. लीवर को सड़ा देती है ये बीमारी, आंखों में पीलापन समेत दिखते हैं ये लक्षणˏ
मां-बेटी एकसाथ हुई प्रेग्नेंट, डिलीवरी भी एक ही दिन हुई, डॉक्टरों ने बताया कुदरत का करिश्माˏ