हरिद्वार, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । पथरी थाना क्षेत्र में आम के बाग में एक ई रिक्शा चालक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सीओ लक्सर नताशा सिंह ने बताया कि घटना पथरी थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर की है। यहां एक आम के बाग में सुबह के वक्त बाग स्वामी ने बाग के अंदर एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर एसओ पथरी मनोज नौटियाल मौके पर पहुंचे।
पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में मृतक की पहचान प्रदीप 48 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव अम्बुवाला के रूप में हुई है। उन्हाेंने बताया कि घटनास्थल के पास ही मृतक की ई रिक्शा लावारिस अवस्था में मिली।
हत्याकांड की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पायी है। प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
इन 5 सब्जियों को अगर प्रेशर कुकर में पकाया तो बन जाएंगी ज़हर, शरीर को लग सकता है तगड़ा झटका। जानिए पूरी सच्चाईˈ
टोरंटो रथ यात्रा में व्यवधान डाले जाने पर भारत ने जताई नाराजगी
यूपी की अर्थव्यवस्था ने छुआ 29.6 लाख करोड़ का आंकड़ा, मुख्यमंत्री ने कहा- 'संभावनाओं से परिणाम तक की यात्रा'
भाषा केवल संवाद नहीं, वह हमारी अस्मिता हैः ओम प्रकाश माथुर
IND vs ENG 3rd Test: जडेजा की जुझारू पारी गई बेकार, लॉर्ड्स टेस्ट में भारत 22 रन से हारा, इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई