देहरादून, 13 मई . उत्तरकाशी जिले में स्थित गौमुख ट्रैक खुलने के बाद लगातार यहां पर्यटक पहुंच रहे हैं. अब तक एक हजार से अधिक ट्रैकर्स, पर्वतारोही ओर पर्यटक गंगोत्री ग्लेशियर का दर्शन कर चुके हैं.
पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पार्क प्रशासन उत्साहित नजर आ रहा है. अधिकारियों का कहना है कि भोजबासा में भी ट्रॉली का संचालन शुरू कर दिया है. गोमुख और तपोवन समुद्रतल से करीब चार हजार मीटर से अधिक ऊंचाई पर स्थित है. गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट एक अप्रैल को खुल गए थे लेकिन उसके बाद गोमुख ट्रैक पर करीब आठ विशालकाय ग्लेशियर आने के बाद वहां पर आवाजाही शुरू नहीं हो पाई थी. इस पर ट्रैकिंग और पर्वतारोहण से जुड़े लोगों ने नाराजगी व्यक्त की थी. पार्क प्रशासन की ओर से मजदूरों के माध्यम से करीब 25 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक को आवाजाही के लिए सुचारू करवाया.
वन विभाग की टीम ने इसका निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी थी. उसके बाद गंगोत्री नेशनल पार्क की ओर से 28 अप्रैल से गोमुख तपोवन ट्रैक पर आवाजाही शुरू कर दी थी. तब से लेकर 12 मई तक 15 दिनों के भीतर 1097 पर्यटक, पर्वतारोही और ट्रैकर्स गोमुख और तपोवन का दीदार कर चुके हैं. पर्यटक हिमखंडों के साथ दुलर्भ वन्य जीवों का अवलोकन भी कर रहे हैं.
कनखू बैरियर चौकी इंचार्ज वन दरोगा राजवीर रावत ने बताया कि अब तक दो पर्वतारोहियों का दल गंगोत्री ग्लेशियर की केदारडोम और सतोपंथ चोटी के आरोहण के लिए गया है. ट्रैकर्स के जाने से पहले पॉलिथीन, सेटेलाइट फोन आदि की सघन जांच की जा रह है. उसके बाद ही पार्क के नियमानुसार उन्हें भेजा जा रहा है.
/ Vinod Pokhriyal
You may also like
20 मई से 30 मई के बीच 3 राशियों पर बरसेगी कुबेर महाराज की असीम कृपा, सभी इच्छा होंगी पूरी
BSNL's cheapest plans: BSNL के सबसे धांसू और सस्ते प्लान! Jio, Airtel, Vi को कहें बाय-बाय?
कुम्भलगढ़ किला राजस्थान की सबसे खौफनाक जगह, वीडियो में जानिए वो खौफनाक राज़ जो आज भी लोगों को डराता है
आईपीएल 2025 : मार्श और मार्करम के अर्धशतक, लखनऊ ने हैदराबाद को दिया 206 रनों का टारगेट
Atal Pension Yojana: बुढ़ापे का सहारा, हर महीने 5,000 रुपये तक की पेंशन!