गुवाहाटी 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी के बाहरी इलाके में हुए ट्रक हाईजैकिंग मामले में शामिल दो शातिर अपराधियों को सोनापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि सोनपुर थाना क्षेत्र के मेधिकुची इलाके से घर के निर्माण सामग्री लेकर कछार जिला मुख्यालय शहर सिलचर की ओर रवाना हुए ट्रक (एएस-01जेसी- 4557) को कुछ लोगों द्वारा बीच रास्ते से ही हाईजैक कर लिया गया था । घटना के संबंध में सोनपुर थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी।
दर्ज प्राथमिक की के आधार पर सोनपुर पुलिस ने शिवसागर के हलोवाटिंग इलाके से स्थानीय पुलिस की मदद से ट्रक को बरामद किया। कई अन्य जगहों पर अभियान चलाकर ट्रक में लोड कुछ सामग्री को बरामद किया गया।
इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान भास्कर सूतिया और उत्पल दास के रूप में की गई है। पुलिस इस संबंध में पहले से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच कर रही है। वहीं इस मामले में शामिल अन्य आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
You may also like
वामपंथी दलों के नेतृत्व में धर्मनिरपेक्ष मोर्चा जरूरी: विकास रंजन भट्टाचार्य
मराठा आरक्षण मुद्दे पर भाजपा विधायक ने लिखा पत्र, स्पीकर से विशेष सत्र बुलाने की अपील की
महाराष्ट्र: पति से तंग आकर 28 साल की महिला ने की आत्महत्या
गणपति उत्सव और मराठा आंदोलन के मद्देनजर मुंबई में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द
नेशनल स्पोर्ट्स डे हॉकी की समृद्ध परंपरा को जीवंत रखने का प्रतीक: संजीव अरोड़ा