Next Story
Newszop

जैतापुर में मकान की छत गिरने से तीन की मौत, पीड़ित परिवार को 12 लाख की आर्थिक सहायता

Send Push

औरैया, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जैतापुर में बीते 6 अगस्त को लगातार हो रही अधिक वर्षा के कारण एक कच्चे मकान की छत गिर गई थी। इस दर्दनाक हादसे में मलबे के नीचे दबकर श्रीमती रामबेटी पत्नी , राम गोपाल, कु. तनवी और ईशानी उर्फ पूर्वी पुत्री सुनील कुमार की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला सक्रिय हुआ और तत्काल राहत एवं सहायता कार्य शुरू किए गए।

जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि घटना की सूचना पर राजस्व टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थिति का आकलन किया गया। शासन की ओर से दैवीय आपदा राहत मद के अंतर्गत मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की प्रक्रिया तुरंत शुरू की गई। निर्धारित प्रावधानों के अनुसार प्रत्येक मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये की दर से कुल 12 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई।

यह राशि पीड़ित परिवार के बैंक खाते में ई-पेमेंट के माध्यम से सीधे हस्तांतरित कर दी गई, जिससे उन्हें तत्काल आर्थिक संबल मिल सके। जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा की घड़ी में प्रशासन पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है और उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही, उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात के मौसम में जर्जर और कच्चे मकानों में रहने वाले परिवारों का सर्वेक्षण कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की व्यवस्था की जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Loving Newspoint? Download the app now