गाजियाबाद, 25 जून (Udaipur Kiran) । भोजपुर पुलिस ने बिना रजिस्ट्रेशन के फर्जी तरीके से निजी नर्सिंग होम चलाने के मामले में दो चिकित्सकों को बुलंदशहर से गिरफ्तार किया है। दोनों ही चिकित्सक फरार चल रहे थे।
एसीपी ज्ञानेंद्र राय ने बताया कि थाना भोजपुर पर डा. देवीलाल (नोडल चिकित्सा अधिकारी) की तहरीर पर डा. माे.सद्दाम निवासी मुरलीपुर गुलाब रोहटा रोड थाना रोहटा जनपद मेरठ ,डा0). अश्वनि पनिवासी ग्रीन विलेज सुपरटेक फ्लैट नं. डी-104 मेरठ, साजिद,परवेज, डा.ताज तथा डा. सीबा के विरुद्ध धारा 15(2)/15(3)/इण्डियन मेडिकल काउन्सिल एक्ट 1956 व धारा 30 संयुक्त प्रान्त चिकित्सा अधिनियम 1917 व धारा 318(4) बीएनएस के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसमें विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान धारा 118(2)/336(2)/340(2)/61(2) बीएनएस की बढोतरी की गयी ।
बुधवार को थाना भोजपुर पुलिस ने डा. मौहम्मद सद्दाम व डा. अश्वनि कृष्णपाल सिंह को बुलन्दशहर नुमाइश ग्राउण्ड से गिरफ्तार किया गया । पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि हम लोग अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बस अड्डा किल्हौडा थाना भोजपुर गाजियाबाद में बिना रजिस्ट्रेशन के फर्जी तरीके से एक नर्सिंग होम चलाते थे,जिसमें एक महिला की धोखाधड़ी से बच्चेदानी निकाल ली थी ।
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
You may also like
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर PM Modi ने कही बड़ी बात, कहा- यह हमारे इतिहास के उस दुखद अध्याय...
(संशोधित)अक्षय कुमार फिर पहनेंगे वकील का कोट, 'जॉली एलएलबी 3' में होगा धमाल
पीला रंग और गुरुवार की पूजा से पाएं धन-दौलत और सुख, जानें कैसे!
जब पिता की मौत हुई तो अनुपम खेर नेˈ मनाया था जश्न खुद बताई थी इसके पीछे की ये वजह
पेशाब करते समय भूल कर भी न करें ये गलतियां