अल्मोड़ा, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । जागेश्वरधाम में मास्टर प्लान को लागू करने के लिए 500 मीटर भूमि अधिग्रहण को लेकर जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों और व्यापारियों के साथ बैठक की। स्थानीय लोगों ने कहा कि जागेश्वर के स्वरूप से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भूमि अधिग्रहण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एक निजी सभागार में हुई बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश भट्ट में डीएम आलोक कुमार पांडे से मुलाकात की। जिलाधिकारी ने कहा कि आने वाले समय की मांग को देखते हुए लोगों के सहयोग से 500 मीटर में बड़ा प्रोजेक्ट, जिसमें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों। इसको लेकर प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 500 मीटर के अधिग्रहण संबंधित निर्णय स्थानीय व्यापारियों और क्षेत्रवासियों से लिया जाएगा। इस दौरान यहां पर मंदिर समिति के उपाध्यक्ष नवीन चंद्र भट्ट, पष्टी भट्ट, पूर्व प्रबंधक प्रकाश चंद्र भट्ट सहित कई लोग मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
You may also like
ओडिशा के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की
विश्व स्वास्थ्य संगठन के संक्षिप्त विवरण में भारत के आयुष नवाचारों को किया गया शामिल
इटली की होटल में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ढाई लाख रुपए ठगे
तेजी गति से आ रही कार ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला
11 साल में मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि का अमित शाह ने कर दिया खुलासा... बिहार-बंगाल, तमिलनाडु चुनाव पर तोड़ी चुप्पी