भागलपुर, 24 अप्रैल . जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र स्थित एक निजी लॉज में ठहरे युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष है. वह मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला बताया जा रहा है. वह बीते कुछ समय से भागलपुर में जलेबी का ठेला लगाया करता था. गुरुवार सुबह जब घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को हुई तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बताया जा रहा है कि युवक के आत्महत्या किए जाने से पहले एक युवती मिलने लॉज में आई थी. लॉज मालिक ने बताया कि यह युवती बीते तीन दिनों में चार बार युवक से मिलने आ चुकी थी. युवती शाहकुंड क्षेत्र की निवासी है. पुलिस इस मामले में प्रेम प्रसंग की आशंका जता रही है. हालांकि अभी तक आत्महत्या के पीछे की वजह को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं मिले हैं. लॉज मालिक का भी कहना है कि दोनों के बीच नजदीकी संबंध थे.
ललमटिया थाना की पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है. मृतक की पूर्ण पहचान की जा रही है और युवती से भी पूछताछ की तैयारी की जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है. घटना से इलाके में सनसनी का माहौल है.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
थाईवान जलडमरूमध्य में फिलीपींस का उकसावा : आग से खेलने का खतरनाक खेल
सीसीएस की बैठक के बाद यूपी सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी बोले, 'आर-पार की लड़ाई'
हमास के आतंकवादियों को पाकिस्तान में आमंत्रित किया जाना 'बुरा संकेत', पहलगाम हमले पर बोले इजरायल के राजदूत
जलवायु परिवर्तन से निपटने की चीन की गति धीमी नहीं होगी : शी चिनफिंग
राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने की पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की भर्त्सना