जोधपुर, 02 सितम्बर (Udaipur Kiran) । योग गुरू बाबा रामदेव के शिष्य परमार्थ देव आज जोधपुर पहुंचे। उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि संसार में मन विकार से 95 फीसदी बीमारियां रहती है। मन को साधने के लिए योग और ध्यान ही सर्वोत्तम औषधि है। इसलिए करो योग रहो निरोग। योग और ध्यान से समस्त जगत का कल्याण है। हर बीमारी का इलाज योग में है। आज घरों में बच्चों से लेकर बूढ़े तक मन की बीमारियों से ग्रसित है। जिन्हें दूर करने के लिए योग से अच्छी दवाई नहीं हो सकती है। वे आज जोधपुर में ध्यान योग कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए है।
एयरपोर्ट पर साफा माला पहिनाकर स्वागत :
स्वामी परमार्थ देव महाराज का जोधपुर पहुंचने पर उनका भक्तों ने एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया। वह पतंजलि योगपीठ के मुख्य केंद्रीय प्रभारी और स्वामी बाबा रामदेव के प्रमुख शिष्य हैं। उनके जोधपुर दौरे के दौरान योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर का आयोजन किया गया है। वे योग और ध्यान के प्रचारक है।
इस अवसर पर जोधपुर के प्रसिद्ध कथावाचक क्रांतिकारी संत प्रेमहरि महाराज,पतंजलि भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी करनाराम चौधरी, पतंजलि युवा भारत राज्य प्रभारी नरेन्द्र आस्था, पतंजलि किसान पंचायत के राज्य प्रभारी हुकमाराम,समंदर सिंह,प्रेम पूनिया,प्रमोद आदि उपस्थित थे!
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
4 सितंबर 2025: वृश्चिक वालों की किस्मत चमकेगी या होगी हानि? पढ़ें पूरा राशिफल!
जीएसटी काउंसिल ने इन प्रोडक्ट पर सबसे अधिक 40% टैक्स लगाने को मंज़ूरी दी, लक्ज़री गाड़ी खरीदना मुश्किल
जीएसटी में बदलाव के लिए पीएम मोदी और वित्त मंत्री का जताया आभार : एस जयशंकर
रायबरेली में युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला, युवक पर केस दर्ज
दिल की सेहत के लिए फायदेमंद कुकिंग ऑयल