औरैया, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के औरैया जिले के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत फूटेकुआं–चंदपुर मार्ग पर मंगलवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, रात करीब 10 बजे के आसपास एक व्यक्ति पैदल कहीं जा रहा था, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे गिर पड़ा.
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी. सूचना पाकर अजीतमल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस आसपास के गांवों में मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है. वहीं, घटनास्थल के आस-पास मौजूद लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि मृतक की पहचान हो सके और उसके परिजनों को सूचित किया जा सके.
कोतवाली प्रभारी ललतेश त्रिपाठी ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 45 से 50 वर्ष के बीच बताई जा रही है. शव के पास से कोई पहचान पत्र या मोबाइल नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान स्थापित नहीं हो सकी. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन और चालक की तलाश की जा रही है.
पुलिस का कहना है कि जल्द ही मृतक की पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी जाएगी और आरोपी वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर लगाए नए आरोप, अधिकारों की रक्षा की लगाई गुहार
मेडिकल बिलों में भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई का एक्शन, आरोपियों को किया गिरफ्तार
महिला विश्व कप: भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच में बारिश डाल सकती है खलल
अखिलेश यादव का आजम खान से मिलना स्वागतयोग्य कदम : अजय राय
ICC Womens World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 107 रनों से जीत दर्ज की