रांची,07 जुलाई (Udaipur Kiran) । ओरमांझी में सोमवार को बिजली खंभा ठीक कर रहे मिस्त्री उमेश कुशवाहा की करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना से इलाके में अफरा तफरी मच गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग की।
पुलिस विभाग के अनुसार, बिजली मिस्त्री 11 हजार वोल्ट की लाइन में खराबी ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़ा था। विभाग ने मरम्मत कार्य के लिए बिजली आपूर्ति को अस्थायी रूप से बंद किया था। लेकिन जैसे ही मिस्त्री खंभे पर चढ़ा, अचानक बिजली आपूर्ति फिर से बहाल कर दी गई, जिससे उसे करंट लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों ने विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की।
थाना प्रभारी ने बताया कि करंट लगने से उमेश कुशवाहा बिजली मिस्त्री की मौत हुई है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
फराह खान कुक ने 'दिल थाम के' पर किया ऐसा डांस कि हुमा कुरैशी भी पड़ गई फीकीं, हर कोई बोला- दिलीप का डांस 1 नंबर
नीना गुप्ता ने सुनाया 'कोल्हापुरी चप्पल' वाला किस्सा, 'जब दिवंगत अभिनेता लक्ष्मीकांत बेर्डे लेकर आए तोहफा'
इंदौर में प्रतियोगी और अन्य परीक्षाओं की तैयारियों के लिए बनेगा सर्वसुविधा युक्त बहुमंजिला स्टडी सेंटर
इंदौर में निर्वाचक नामावली को लेकर बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण प्रारंभ
हमेशा दयालु बने रहें, परिवार को प्राथमिकता दें : जयाकिशाेरी