गोपेश्वर, 21 मई . चमोली जिले के पोखरी बुधवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट के नेतृत्व में विनायक धार से गोल बाजार तक तिरंगा शौर्य सम्मान रैली निकली.
ऑपरेशन सिंदूर और सीमाओं की रक्षा में सेना के पराक्रम को सम्मान देने के लिए आयोजित इस तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में पूर्व सैनिकों, स्कूली छात्रों, युवाओं, महिलाओं और सामाजिक संगठनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. तमाम सामाजिक संगठनों ने तिरंगा हाथ में लेकर भारत माता की जय के नारे लगाए.
राज्य सभा सांसद महेन्द्र भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना के प्रति जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह एकजुटता का संदेश है सेना ने ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. आज सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए भारत का प्रत्येक नागरिक अपने हाथों में तिरंगा लेकर निकल रहा है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश हर आतंकी चुनौती का जबाब देने में सक्षम है, भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान को इसका जवाब दिया है. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्त्वाल, मयंक पन्त, व्यापार संघ अध्यक्ष बीरेंद्र राणा, पूर्व सैनिक लक्ष्मण खत्री, बीरेंद्र पाल भंडारी, ललित मिश्रा, संतोष चौधरी आदि मौजूद रहे.
/ जगदीश पोखरियाल
You may also like
नक्सलवाद पर करारा प्रहार: 14 महीनों में शीर्ष कमांडरों का खात्मा, अब हिडमा निशाने पर
भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग के एक और अधिकारी को 'अवांछित व्यक्ति' घोषित किया
आईपीएल तूफान के बीच इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए योद्धा की तरह तैयार गिल, लाल गेंद से किया अभ्यास
छत्तीसगढ़: शीर्ष माओवादी नेता बसवराजू की मौत, क्या अंतिम चरण में है नक्सलवाद?
भारत के टॉप 5 बॉलीवुड गाने: जानें कौन से हैं सबसे पसंदीदा