Next Story
Newszop

पुलिस और राजस्व की टीम के सामने युवक ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का किया प्रयास

Send Push

image

image

अमेठी, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । अमेठी कस्बे के अंतू रोड पर शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एसडीएम के आदेश पर राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम के अवैध कब्जे काे हटाने लगी। इसी दौरान कब्जाधारी युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने का प्रयास किया। माैके पर मौजूद पुलिस और राजस्व की टीम ने युवक के मंसूबे काे नाकाम करते हुए उसे अपने साथ ले गई।

उप जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि अंतू प्रतापगढ़ रोड पर तहसील से मात्र साै मीटर दूर पर राजकीय पशु अस्पताल के आवास और जमीन पर ग्राम रेम्भा निवासी आनंद कुमार मिश्र ने कब्जा कर लस्सी की दुकान खोल ली है। उसे हटवाने के लिए पांच जुलाई को उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने एक प्रार्थना पत्र दिया था। इसका संज्ञान लेकर पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम गठित कर कब्जा हटाने के निर्देश दिए गये थे। इससे पहले टीम ने उसे नाेटिस भी दी थी, लेकिन उसने उस पर अमल नहीं किया। शुक्रवार काे जब टीमें कब्जा हटाने पहुंची ताे आनंद ने विराेध किया ।बाइक से पेट्राेल निकालकर अपने ऊपर उड़ेलना लगा ताे वहां माैजूद पुलिस ने उसे पकड़कर अपने साथ ले गई। आरोपी का कहना है कि और भी लोगों ने कब्जा किया हुआ है उनका नहीं हटवाया जा रहा है। प्रशासन बेवजह उसे परेशान करने में लगा है। युवक के परिजन भी थाने पहुंच गये है।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी

Loving Newspoint? Download the app now