जोधपुर, 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) . दुष्कर्म के मामले में सजा काट रहा आसाराम छह महीने की जमानत मिलने के बाद आज रात पाली रोड स्थित एक निजी अस्पताल से पाल गांव में बने अपने आश्रम पहुंच गया. उसे Rajasthan हाईकोर्ट के बाद गुरुवार को Gujarat हाईकोर्ट से भी जमानत मिल गई थी. कोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर छह महीने के लिए उसे जमानत दी है.
दरअसल Rajasthan और Gujarat हाईकोर्ट ने आसाराम को मेडिकल ग्राउंड पर छह महीने के लिए जमानत दी है. दोनों अदालतों ने उनकी गंभीर स्वास्थ्य स्थिति और उम्र को ध्यान में रखते हुए राहत प्रदान की है. वह इन दिनों पाली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज करवा रहा था. जमानत मिलने के आज आसाराम यहां से अपने आश्रम के लिए रवाना हुआ. इस दौरान आसाराम के समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी.
बता दे कि आसाराम को पॉक्सो एक्ट के तहत विशेष न्यायालय जोधपुर ने 25 अप्रैल 2018 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. उस पर नाबालिग से रेप और अन्य संगीन आरोप थे. करीब 12 साल की कैद के बाद पहली बार सात जनवरी 2025 को उसे मेडिकल कारणों से अंतरिम जमानत मिली थी. उसके बाद से ही अब वह समय-समय पर जमानत ले रहा है.
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like

मंदिर में नाबालिग ने राधा-कृष्ण की मूर्ति तोड़ी, श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश

डोटासरा का आरोप, भाजपा ने 28 मुकदमे वाले उम्मीदवार को जिताया, उपचुनाव में मिली कांग्रेस को जनता का समर्थन

उत्तर भारत में बर्फबारी का असर, राजस्थान समेत मैदानी राज्यों में बढ़ी ठंड

आप भी करते हैं शेयरों की खरीद-फरोख्त? शॉर्ट सेलिंग के नियम में बड़े बदलाव की तैयारी

केमिस्ट्री लैब में हुई घटना पर प्रशासनिक दल ने लिया स्थिति का जायजा, विद्यार्थी सुरक्षित




