शुजालपुर, 23 मई . मध्य प्रदेश के शाजापुर में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हाे गया. यहां अंधी गति से आ रही यात्री बस ने बाइक सवार युवकाें काे राैंद दिया. हादसे में बाइक सवार तीन युवकाें की माैत हाे गई. घटना के बाद बस चालक माैके से फरार हो गया. हादसे के बाद अस्पताल पहुंचे परिजन बदहवास हो गए. उनका रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी अनुसार हादसा शुजालपुर-आष्टा मार्ग पर शुक्रवार सुबह 8.45 बजे हुआ. बालाजी ट्रेवल्स की बस सारंगपुर से भोपाल की ओर जा रही थी. इस दाैरान जेठड़ा जोड़ के आगे सामने से आ रही बाइक को बस ने रौंद दिया. हादसे में आयुष मालवीय (17 साल), रवि मालवीय (19 साल) की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने तीसरे घायल युवक राज मालवीय को गंभीर हालत में डायल 100 की टीम ने शुजालपुर मंडी के सिविल अस्पताल पहुंचाया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. तीनाें लसुड़िया घाघ के रहने वाले थे. पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर सिविल अस्पताल से रवाना हो गए हैं. तीनों दोस्तों का अंतिम संस्कार एक साथ होगा.
कैटरिंग का काम करते थे युवक
बताया जा रहा है कि 17 साल का आयुष इस साल 10वीं क्लास में पहुंचा था. बचपन में ही उसकी मां कहीं चली गई थी. आयुष को दादा-दादी ने पाला. आयुष बाइक से रोज शादी समारोह में केटरिंग पर काम करने जाता था. दूसरा युवक राजकुमार अपने पिता चेतन और परिवार के साथ गांव पर ही रहता था. उसने इस साल 10वीं पास की थी. पिता मजदूरी करते हैं. इकलौता बेटा था, एक बहन है. जबकि तीसरा युवक रवि मालवीय ने भी इस साल 10वीं पास की थी. वह पोचानेर के सीएम राइज स्कूल में पढ़ता था. पिता मजदूर हैं. रवि का एक छोटा भाई है.
मंडी थाना प्रभारी शिवकुमार यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि तीनों ने हेलमेट नहीं पहना था और सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे मौत हुई. शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. फरार चालक की तलाश जारी है.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
देवरिया : पाँच अभियुक्तों के विरूद्ध पुलिस ने की गुण्डा एक्ट की कार्यवाही
खेलो इंडिया बीच गेम्स 2025: हरियाणा ने कबड्डी में पुरुष और महिला दोनों वर्गों में जीते स्वर्ण पदक
धार्मिक आयोजनों से लोगों को धार्मिक ग्रंथों की जानकारी मिलती हैः मुख्यमंत्री डॉ. यादव
रण-बांकुरों की धरा ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्धः मुख्यमंत्री डॉ. यादव
पहलगाम आतंकी हमले में शहीद करनाल के विनय नरवाल के आश्रितों को असम सरकार ने दी पांच लाख की मदद