भाेपाल, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल मध्य प्रदेश भाजपा के निर्विरोध नए प्रदेश अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। हालांकि, इसकी औपचारिक घोषणा आज (बुधवार को) होगी। सुबह 11 बजे बीजेपी कार्यालय में बैठक होगी। जिसमें प्रदेश के सभी मंत्री, सांसद, प्रदेश से केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। औपचारिक घोषणा के बाद हेमंत खंडेलवाल मीडिया से चर्चा करेंगे। खंडेलवाल वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का स्थान लेंगे।
बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे। इस पद के लिए खंडेलवाल का नाम लंबे समय से चर्चा में सबसे आगे था। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पसंद के चलते वह अध्यक्ष बने हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव भी खंडेलवाल के पक्ष में थे। इससे पहले मंगलवार को हेमंत खंडेलवाल ने प्रदेश अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल किया था। सिंगल नॉमिनेशन होने के चलते कल ही ये तय हो गया था कि हेमंत नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे। आज उनके प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने का औपचारिक ऐलान होगा। प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज सुबह 11 बजे बैठक होगी। इस बैठक में चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान, संगठन चुनाव की पर्यवेक्षक और प्रदेश चुनाव अधिकारी विवेक शेजवलकर हेमंत खंडेलवाल के निर्वाचन की औपचारिक घोषणा करेंगे। इस दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव, मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, डॉ. वीरेन्द्र कुमार खटीक सहित तमाम दिग्गज मौजूद रहेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
2nd Test: दूसरे दिन गिरे 12 विकेट, वेस्टइंडीज पर पहली पारी में बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरूआत
राजस्थान के किसानों के लिए जरूरी सूचना! 20वीं किस्त से पहले ऐसे करें ई-केवाईसी, यहां स्टेप-बाय-स्टेप जाने पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया
Bilawal Bhutto Zardari On Masood Azhar: आतंकियों की नकेल कसने पर पाकिस्तान का टालमटोल वाला रवैया जारी, मौलाना मसूद अजहर पर बिलावल भुट्टो जरदारी का ये बयान दे रहा सबूत
जैसलमेर-बाड़मेर-भाभर रेल परियोजना को केंद्र ने दिखाई हरी झंडी, प्रोजेक्ट से इन इलाकों की कनेक्टिविटी में होगा बड़ा सुधार
पटना में उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या से हड़कंप, परिवार ने पुलिस पर उठाए सवाल