ग्रेनेडा, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का अंत बेहद रोमांचक रहा। वेस्टइंडीज के युवा तेज़ गेंदबाज़ जेडन सील्स ने दिन के अंतिम क्षणों में ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजकर मुकाबले को पूरी तरह से संतुलित कर दिया। इससे पहले ब्रैंडन किंग की बेहतरीन 75 रनों की पारी और निचले क्रम के उपयोगी योगदान की बदौलत वेस्टइंडीज ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को केवल 33 रनों की बढ़त लेने दी।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। मात्र 35 मिनट के खेल में सैम कोंटास पहली ही ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे। वहीं, उस्मान ख्वाजा को भी सील्स ने एक शानदार इनस्विंगर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। ख्वाजा ने रिव्यू भी लिया, लेकिन निर्णय उनके खिलाफ ही गया। दिन का खेल समाप्त होने तक कैमरून ग्रीन (6)* और नाइटवॉचमैन नाथन लायन (2)* क्रीज़ पर टिके हुए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की स्थिति सहज नहीं कही जा सकती।
इससे पहले, वेस्टइंडीज की पहली पारी में टीम ने दो बार अच्छी पकड़ बनाई — पहले 111/3 और फिर 169/4 के स्कोर पर। किंग और शाई होप के बीच 58 रनों की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को दबाव में डाला, लेकिन कप्तान पैट कमिंस ने एक बार फिर मौके पर विकेट निकालकर मैच की दिशा बदल दी।
किंग ने 77 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें लायन के खिलाफ दो छक्के भी शामिल थे। लेकिन इसके बाद लायन ने उन्हें एक अतिरिक्त उछाल वाली गेंद पर ग्लव करवा कर पवेलियन भेजा। मैदान पर उन्हें आउट नहीं दिया गया था, लेकिन स्टीव स्मिथ ने डीआरएस लेकर विकेट दिलवाया।
पारी के अंत में अल्ज़ारी जोसेफ और शमर जोसेफ ने 51 रनों की अहम साझेदारी कर वेस्टइंडीज को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जेडन सील्स और एंडरसन फिलिप की अंतिम विकेट जोड़ी ने 10 ओवर तक संघर्ष कर ऑस्ट्रेलिया की बढ़त को और भी सीमित रखा। वेस्टइंडीज की पारी 253 रन पर समाप्त हुई।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों में नाथन लायन ने 3/75, जॉश हेज़लवुड ने 2/43, और पैट कमिंस ने 2/46 के आंकड़े दर्ज किए।
वहीं, वेस्टइंडीज के लिए ये दिन खास तौर पर ब्रैंडन किंग के नाम रहा, जिन्होंने अपना पहला टेस्ट अर्धशतक जड़ा और आत्मविश्वास से भरी बल्लेबाज़ी की।
संक्षिप्त स्कोर:
ऑस्ट्रेलिया: पहली पारी 286 और दूसरी पारी 12/2 (ग्रीन 6*, लायन 2*, सील्स 2/5)
वेस्टइंडीज: पहली पारी 253 (किंग 75, कैंपबेल 40)
ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त: 45 रन
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
SIT Formed In Businessman Gopal Khemka Murder Case : बिहार के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित, सामने आया सीसीटीवी वीडियो, सियासी पारा गर्म
Vivo Y300 5G के ऑफर्स ने उड़ाए होश, जानिए कितना हुआ सस्ता और क्या मिल रहा फ्री
तीन हजार किलोमीटर 90 दिन में तय कर अल्मोड़ा वन क्षेत्र में पहुंचे गिद्द
फैटी लिवर से डायबिटीज तक, कई मर्ज की एक दवा 'भूमि आंवला'
कंगना रनौत की हिमाचल में बाढ़ प्रभावित मंडी क्षेत्र से ग़ैर-मौजूदगी पर क्यों हुई बयानबाज़ी