कोर्ट ने कहा- याचिकाकर्ताओं के दावों को लेकर फैसला होने तक कोई निरोधात्मक कार्रवाई नहीं होगी
नई दिल्ली, 2 मई . सुप्रीम कोर्ट ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर एक परिवार के छह सदस्यों को पाकिस्तान भेजने पर रोक लगा दिया है. जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच ने केंद्र सरकार को उस परिवार के सदस्यों की नागरिकता की पुष्टि करने का निर्देश दिया है जो भारतीय होने का दावा कर रहे हैं. कोर्ट ने कहा कि जब तक याचिकाकर्ताओं के भारतीय नागरिक होने के दावों को लेकर फैसला नहीं कर लिया जाता है तब तक उनके खिलाफ कोई निरोधात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी.
कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को निर्देश दिया कि अगर वे सरकार के सक्षम प्राधिकार की ओर से लिए गए फैसले से संतुष्ट नहीं होंगे तो वे अपनी मांगों को लेकर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं. दरअसल 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में पर्यटकों की हत्या किए जाने के बाद केंद्र सरकार ने भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक देश छोड़ने को कहा था. इस आदेश के बाद जो पाकिस्तानी नागरिक वापस नहीं गए, सरकार उन लोगों को डिपोर्ट कर रही है.
याचिका अहमद तारिक बट्ट और उनके परिवार के छह सदस्यों ने दायर की थी. याचिका में कहा गया था कि वे भारतीय हैं. उनके पास पासपोर्ट और आधार कार्ड है. याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील नंद किशोर ने कहा कि याचिकाकर्ता के दो बेटे बेंगलुरु में काम कर रहे हैं बाकी माता-पिता और बहनें श्रीनगर में हैं.
हिन्दुस्तान समाचार/संजय कुमार
—————
/ अमरेश द्विवेदी
You may also like
'स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की मदद कर रहा', शिरगांव हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख
पाकिस्तानी सेना ने लगातार नौवें दिन एलओसी पर बिना उकसावे के गोलीबारी की
“कई बार लड़कों की..” इस वजह से अपनी फिल्मों में एक्ट्रेस को छोटे कपड़े नहीं पहनने देते सलमान खान! खुद किया बड़ा खुलासा 〥
बर्थडे पार्टी के नाम पर राजस्थान के इस जिले में चल रही थी रेव पार्टी, पुलिस ने दबिश देकर युवतियों समेत 14 को किया गिरफ्तार
आज मुख्यमंत्री ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रमोद महाजन काे पुण्यतिथि श्रद्धांजलि अर्पित की