– एक करोड़ रुपये की मांगी थी रिश्वत, 53 लाख में सौदा हुआ
नीमच, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की जयपुर टीम ने मध्य प्रदेश के नीमच जिले से केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) के इंस्पेक्टर और दलाल को एक करोड़ रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पकड़े गए नारकोटिक्स इंस्पेक्टर ने शिकायतकर्ता से डोडा-चूरा जब्त किए जाने के मामले में कार्रवाई से बचाने के लिए दलाल के माध्यम से एक करोड़ रुपये रिश्वत की मांग की थी। बाद में 53 लाख रुपये में सौदा हुआ और 44 लाख रुपये दिए भी जा चुके थे।
उक्त गिरफ्तारी गुरुवार देर शाम हुई, जिसका सीबीआई ने शुक्रवार को खुलासा किया। बताया गया कि नीमच में तैनात सीबीएन इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने चित्तौड़गढ़ के बड़ी सादड़ी गांव निवासी मांगीराम गुर्जर के घर पर 27 मार्च को छापा मारकर 400 किलो ग्राम डोडा-चूरा जब्त दिखाया था। इसके बाद इंस्पेक्टर महेंद्र दलाल जगदीश मेनारिया के माध्यम से रिश्वत देने का दवाब बनाने लगा। कार्रवाई से बचाने के लिए पहले एक करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी गई, लेकिन 53 लाख रुपये में सौदा तय हुआ। इसमें से 44 लाख रुपये वह दे भी चुका है। बाकी रकम दी जानी बाकी थी, इसके लिए दलाल लगातार दबाव बनाए हुए था।
इससे परेशान होकर मांगीराम गुर्जर ने सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई। सीबीआई के अधिकारियों ने जाल बिछाया और उसके अनुसार, गुरुवार शाम को मांगीराम ने दलाल जगदीश मेनारिया को मंदिर के पास बुलाया और तीन लाख रुपये दिए, वैसे ही सीबीआई की टीम ने उसे दबोच लिया। उसके बाद सीबीआई ने इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों से पूछताछ की जा रही है। सीबीआई को रिश्वत मांगने में सीबीएन के और भी अधिकारियों के लिप्त होने की आशंका है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
सिर्फ 7500 रुपये में मिलेगा जर्मनी में जॉब का चांस! 4 शर्तों के साथ सरकार दे रही ये खास वीजा
450 नरमुंडों वाली कावड़ देख झूमे श्रद्धालु, हरिद्वार से हरियाणा 'बोल बम' की गूंज
एयर इंडिया क्रैश : क्या बोइंग प्लेन के फ्यूल स्विच बंद होने से पहले ही दोनों इंजन हो गए थे फेल?
Bihar : प्रधानमंत्री मोदी की रैली में लहराए काले झंडे, 3 लोगों को हिरासत में लिया
पीएम मोदी के बिहार दौरे पर नेता विपक्ष तेजस्वी ने साधा निशाना