जम्मू, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । लाखों भारतीय परिवारों में त्योहारों की खुशियाँ लाने वाली एक ऐतिहासिक घोषणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता रोहिन चंदन ने देश के लिए दोहरी दिवाली लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना की। मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के परिवर्तनकारी प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए चंदन ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों में उल्लेखनीय सरलीकरण और कमी पर ज़ोर दिया जो आम आदमी पर वित्तीय बोझ कम करने और इस दिवाली को पहले से कहीं अधिक उज्जवल बनाने के लिए बनाया गया एक कदम है।
प्रधानमंत्री मोदी के गतिशील नेतृत्व में पिछले 11 वर्ष सेवा और समावेशी विकास के प्रति अटूट प्रतिबद्धता से चिह्नित रहे हैं। चंदन द्वारा दिवाली का बड़ा उपहार बताए गए नवीनतम जीएसटी सुधार प्रत्येक भारतीय तक आर्थिक समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए सरकार के समर्पण को दर्शाते हैं। जीएसटी दरों को सुव्यवस्थित करके और कर के बोझ को कम करके मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि नागरिक अधिक बचत कर सकें समझदारी से खर्च कर सकें और रोशनी के त्योहार को और अधिक खुशी के साथ मना सकें।
वह बताते हैं कि जीएसटी दरों का सरलीकरण और कम होना आम आदमी के लिए एक बड़ा बदलाव है। इस दिवाली, भारत भर के परिवार अपनी जेब में फर्क महसूस करेंगे। कम करों का मतलब है अधिक बचत और अधिक बचत का मतलब है अधिक मुस्कान। यही प्रधानमंत्री मोदी के विजन का सार है—प्रत्येक भारतीय के लिए एक उज्जवल और अधिक समृद्ध दिवाली।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
You may also like
दुकान थी बंद अंदर से आ रही थी आवाजें लोगोंˈ को हुआ शक तो खोला शटर अंदर ऐसी हालत में मिला कपल फिर जो हुआ…
IAS इंटरव्यू में पूछा ऐसा कौन सा पक्षी है जोˈ केवल बरसात का ही पानी पीता है
ना श्मशान ना दफनाना! यहां लाशें सालों तक घर मेंˈ रहती हैं परिवार वाले करते हैं बात लगाते हैं मेकअप… रहस्य से भरा 'मुर्दों का शहर
आप की उम्र 15 से 35 साल के बिच हैˈ तो ज़रूर पढ़ें ये पोस्ट वरना भविष्य में पड़ सकता है पछताना
हर दिन घी खाएं या मक्खन? स्टडीज़ ने खोले बड़ेˈ राज़. ये पढ़कर खुद तय कर पाएंगे सेहतमंद ऑप्शन