कई मंत्री और विधायकों ने भी चलाई साइकिल
चंडीगढ़, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के मुख्यमंत्री ने प्रदेश के मंत्रियों तथा विधायकों के साथ साइक्लोथॉन में भाग लेकर नशामुक्ति व पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एमएलए हॉस्टल से साइकिल चलाकर विधानसभा पहुंचे। इस दौरान उनके स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा, विपुल गोयल, विधायक योगेंद्र राणा, देवेंद्र अत्री, देवेंद्र कादयन के अलावा अन्य कई विधायक भी साइकिल यात्रा में शामिल हुए। यह पहल नशामुक्ति और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विधानसभा की तरफ से आयोजित की गई थी।
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि व्यायाम से इंसान एक्टिव रहता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आह्वान है ‘फिट इंडिया, स्वस्थ इंडिया’। जब हम योग और व्यायाम करेंगे तो स्वस्थ रहेंगे और जब स्वस्थ रहेंगे तो विकास की रफ्तार भी तेज होगी।
युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा हमारे देश की सबसे बड़ी संपत्ति हैं, लेकिन नशा इस अनमोल संपत्ति को बर्बाद कर देता है। उन्होंने कहा कि नशा इंसान की सेहत, परिवार और समाज तीनों को नुकसान पहुंचाता है और धीरे-धीरे उसे गरीबी व बीमारी की ओर धकेल देता है।
उन्होंने कहा कि राज्य में साइक्लोथॉन यात्रा और मैराथन कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं ताकि युवा जागरूक हों। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में युवा इन अभियानों में शामिल होकर नशामुक्त और स्वस्थ हरियाणा बनाने का संकल्प ले रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like
गूगल मैप पर रास्ता देखना पड़ा भारी, तीन साल से बंद पड़ी पुलिया पर वैन बही
क्या रजनीकांत की 'कुली' ने ऋतिक की 'वॉर 2' को पछाड़ दिया? जानें बॉक्स ऑफिस की ताजा स्थिति!
रात को गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा फौजी, रोमांस कर ही रहे थे कि… सुबह होने से पहले करवा दी दोनों की शादी, Video वायरल
सरकारी स्कूल में घुसा 10 फीट लंबा मगरमच्छ, रेस्क्यू कर बस्सी बांध में छोड़ा
बोरुसिया डॉर्टमंड ने चेल्सी से चुक्वुएमेका के साथ किया करार