बागेश्वर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । गरुड़ के अयारतोली गांव के विजय मसाला समूह से जुड़ी महिलाएं दूध बेचकर आय अर्जित करने के साध-साथ बचत के रुपयों से कारोबार को भी बढ़ा रहीं हैं। महिलाओं के धन प्रबंधन से गांव के अन्य लोगों को भी लाभ मिल रहा है। समूह से जुड़ी 11 महिलाओं ने बचत की शुरूआत 50 रुपये प्रति माह से की थी, जो अब बढ़कर 200 रुपये हो गई है।
2015 में गठित हुए विजय मसाला महिला समूह की शुरूआत में महिलाओं ने घरों में लहसुन, अदरक, हल्दी, प्याज आदि का उत्पादन शंरू किया। इन मसालों को बचकर होने वाली आय से हर महीने 50 रुपये जमा करने शुरू किए। धीरे-धीरे इसी धन के उपयोग से पशुपालन शूरू किया। समूह की प्रत्येक सदस्य दो से तीन किलो दूध रोजाना बेचती हैं। सभी महिलाएं हर महीने रुपये जमा करती हैं।
समूह की कोषाध्यक्ष रूपा नेगी बताती हैं कि खेतीबाड़ी, पशुपालन , मसाले आदि से अच्छी कमाई हो जाती है। सभी महिलाएं हर महीने रुपये जमा करती हैं। जरूरत पड़ने पर समूह सदस्य को बगैर ब्याज के जरूरत अनुसार रुपये दिए जाते हैं। अन्य लोगों को भी जरूरत पड़ने पर न्यूनतम ब्याज में मदद को जाती है। समूह के खाते में एक लाख रुपये से अधिक की राशि जमा है।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
You may also like
उत्तर प्रदेश : देवरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही, खुले में फेंकी गई दवाईयां और अन्य चीजें
महाराष्ट्र : बीड में 'पीएम आवास योजना' ने पूरा किया हजारों लोगों के पक्के घर का सपना
महिलाओं के सम्मान पर आपत्तिजनक कंटेंट मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग के समक्ष पेश हुए समय रैना, दी लिखित माफी
अत्याधुनिक शिकायत निवारण प्लेटफॉर्म के साथ 'एनएचएआई' बढ़ा रहा है हाईवे यूजर एक्सपीरिएंस
उत्तराखंड : पिथौरागढ़ में मैक्स गाड़ी खाई में गिरी, आठ की मौत, तीन घायल