Next Story
Newszop

गुलदार के हमले में चार वर्षीय बच्चे की मौत, माणा कभड़ा गांव में पसरा मातम

Send Push

देहरादून, 4 मई . बागेश्वर जिले के धरमघर रेंज अंतर्गत माणा कभड़ा गांव में गुलदार के हमले में एक चार वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. गुलदार बच्चे को मां के हाथ से छीनकर खाई में ले गया, जहां से कुछ देर बाद उसका शव बरामद किया गया. घटना के बाद गांव में दहशत और शोक का माहौल है.

घटना शनिवार रात करीब 8 बजे की है. माणा कभड़ा गांव की रहने वाली नीलम देवी अपने चार साल के बेटे नैतिक को शौच के लिए आंगन में बने शौचालय की ओर ले जा रही थीं. तभी झाड़ियों में घात लगाकर बैठे गुलदार ने अचानक हमला किया और मां के हाथ से बच्चे को छीनकर खाई की ओर भाग गया. मां की चीख-पुकार सुनते ही परिजन बाहर आए और ग्रामीणों के साथ खोजबीन शुरू की. कुछ ही देर में घर से करीब 200 मीटर दूर खाई से बच्चे का शव बरामद किया गया. गुलदार ने बच्चे के गले पर गंभीर घाव किए थे.

वहीं तहसीलदार दलीप सिंह ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है. वन विभाग को सूचित कर दिया गया है. पीड़ित परिवार को त्वरित राहत उपलब्ध कराई जा रही है. गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.

मृतक बच्चा आंगनबाड़ी में पढ़ता था. परिवार का बड़ा बेटा कक्षा पांच का छात्र है. ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है. रेंजर प्रदीप कांडपाल मौके पर मौजूद हैं और टीम के साथ गुलदार की तलाश की जा रही है.

—-

/ Vinod Pokhriyal

Loving Newspoint? Download the app now