जींद, 26 जून (Udaipur Kiran) । जींद में एक व्यक्ति ने चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों भाई सुबह घूमने के लिए निकले थे, किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई और इसमें रिवाल्वर निकाल कर सीधे गोली चला दी।
जानकारी के अनुसार जुलाना की नेहरु कॉलोनी निवासी 53 वर्षीय सुरेश और उसका चचेरा भाई जगदीश खेतों की तरफ गुरुवार को घूमने के लिए निकले थे। घर से कुछ दूरी पर ही दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। दोनों आपस में तेज-तेज बोलने लगे और तैश में आकर जगदीश ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर निकाली और सीधे सुरेश पर फायरिंग कर दी। गोली लगते ही सुरेश वहीं पर गिर पड़ा और उसने तड़पते हुए दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी जगदीश को हिरासत में ले लिया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जींद के सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया है। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like

भारत भेजे गये 'उड़ते टैंक' अपाचे की बीच रास्ते से ही रहस्यमय वापसी, ब्रिटेन में 8 दिन रुके, आधे रास्ते से किसने रोकी डिलीवरी?

Dharmendra News: 'बिहारी बाबू' और छठ से रहा है बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र का खास कनेक्शन

शादी शुदाˈ पुरुष रात में सोने से पहले करले इस चीज के साथ 3 इलायची का सेवन, फिर देखे कमाल﹒

दिल्ली ब्लास्ट के बाद मेट्रो स्टेशनों पर कड़ा पहरा, अलर्ट मोड पर DMRC

लाल किले के पास धमाके की कहां तक पहुंची जांच? दिल्ली पुलिस का आया बयान, संदिग्ध कार की CCTV फुटेज लगी हाथ




