जींद, 26 जून (Udaipur Kiran) । जींद में एक व्यक्ति ने चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों भाई सुबह घूमने के लिए निकले थे, किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई और इसमें रिवाल्वर निकाल कर सीधे गोली चला दी।
जानकारी के अनुसार जुलाना की नेहरु कॉलोनी निवासी 53 वर्षीय सुरेश और उसका चचेरा भाई जगदीश खेतों की तरफ गुरुवार को घूमने के लिए निकले थे। घर से कुछ दूरी पर ही दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। दोनों आपस में तेज-तेज बोलने लगे और तैश में आकर जगदीश ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर निकाली और सीधे सुरेश पर फायरिंग कर दी। गोली लगते ही सुरेश वहीं पर गिर पड़ा और उसने तड़पते हुए दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी जगदीश को हिरासत में ले लिया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जींद के सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया है। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
आम्रपाली दुबे पर चढ़ा सावन का रंग, एक्ट्रेस ने शेयर की स्पेशल फोटो
सरफराज खान से सीखो... 17 किलो वजन घटाने पर केविन पीटरसन ने दिया ज्ञान, अगर माने तो पृथ्वी शॉ की किस्मत चमक जाएगी!
सांप ने किसान को काटा तो गुस्से में किसान ने सांप को ही काटकर खा गया, फिर जो हुआ सोच भी नहीं सकते`
जगदीप धनख़ड़: अगर उपराष्ट्रपति अचानक इस्तीफ़ा दे दें तो क्या होता है? जानिए इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब
कौन है श्रुति चौहान, जिनसे है अहान के अफेयर की चर्चा, 9 साल पहले सुहाना खान संग जुड़ा था 'सैयारा' एक्टर का नाम