जम्मू, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) . बीएसएफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल जम्मू ने कक्षा 11वीं और 12वीं (गैर-चिकित्सा वर्ग) के विद्यार्थियों के लिए एक विशेष शैक्षिक यात्रा का आयोजन किया. इस शैक्षिक भ्रमण का गंतव्य था प्रतिष्ठित Indian प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) जम्मू. कुल 90 विद्यार्थियों के साथ दो शिक्षक प्रभारी— अमरजीत सिंह (पीईटी) और प्रियंका मखनोत्रा (टीजीटी कंप्यूटर)—भी इस दौरे में शामिल रहे.
यात्रा के दौरान विद्यार्थियों ने सबसे पहले मैकेनिकल लैबोरेट्री का अवलोकन किया, जहाँ उन्होंने औद्योगिक मशीनों को काम करते हुए करीब से देखा. लोहे और धातु को आकार देने की प्रक्रिया ने उन्हें तकनीकी दुनिया की बारीकियों से रूबरू कराया. इसके बाद विद्यार्थियों को टिंकरिंग लैबोरेट्री में ले जाया गया, जहाँ 3डी प्रिंटरों की तकनीक ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. डिज़ाइन का तुरंत वास्तविक मॉडल में बदल जाना विद्यार्थियों के लिए अत्यंत रोमांचक अनुभव रहा.
भ्रमण के दौरान आईआईटी जम्मू के प्रथम और द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों से भी बीएसएफ स्कूल के छात्रों की मुलाक़ात हुई. इन छात्रों ने अपनी मेहनत और संघर्ष की प्रेरक कहानियाँ साझा करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने जेईई (एडवांस्ड) जैसी कठिन Examination को सफलता से पार किया. उनकी बातें सुनकर स्कूली विद्यार्थियों में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार हुआ.
विद्यार्थियों ने आईआईटी जम्मू के परिसर का भी भ्रमण किया, जिसमें लेक्चर हॉल, प्रयोगशालाएँ और अन्य शैक्षिक स्थलों का दौरा शामिल रहा. इस पूरे कार्यक्रम का संचालन और मार्गदर्शन आईआईटी जम्मू की शैक्षणिक आउटरीच समन्वयक जयोति कौल ने किया. उनके सहयोग से यह यात्रा विद्यार्थियों के लिए एक अविस्मरणीय और प्रेरणादायक अनुभव बनी.
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए खुला
East Central Railway Apprentice Recruitment 2025 for 10th Pass Candidates
viral Incident : इंडिया से हारे, तो तोड़ दिया आपा? एशिया कप 2025 में इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने मचाई खलबली
पाकिस्तान ने टॉस से पहले दिखाई औकात तो BCCI ने लतेड़ दिया
UPSC NDA II और Naval Academy परीक्षा 2025 के परिणाम जल्द ही जारी होंगे