रांची, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की sunday को संत फ्रांसिस चर्च, बनहोरा में आयोजित पल्ली दिवस समारोह और मांडर विकारिएट कैथलीक महिला संघ की 56वीं वार्षिक आम सभा में शामिल हुईं.
इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि ईश्वर के अनेक रूप हैं और हर रूप में श्रद्धा और विश्वास समान होता है. उन्होंने कहा कि जिसने सृष्टि की रचना की, हम उसे अलग-अलग रूपों में पूजते हैं. यह हमारी विविधता की सुंदरता है.
उन्होंने समाज को बांटने और धर्म और जाति के नाम पर राजनीति करने की निंदा करते हुए कहा कि ऐसे लोगों का मुंहतोड़ जवाब देना होगा. उन्होंने जोर दिया कि समाज में एकता और जागरूकता लाना आज की आवश्यकता है.
मंत्री ने कहा कि समाज में महिलाओं की भूमिका बेहद अहम है. उन्होंने कहा कि महिलाओं की भागीदारी के बिना न परिवार संतुलित हो सकता है, न समाज. कई आंदोलनों की सफलता में महिलाओं की अग्रणी भूमिका रही है. अब समय है कि महिलाएं सामाजिक चेतना के साथ राजनीतिक भागीदारी भी बढ़ाएं.
कार्यक्रम में पुरोहित फादर एंथनी हेंब्रम, फादर सुमन एक्का, फादर मनोज कुल्लू, वहीं महिला संघ की सभा में फादर विपिन कंडुलना, के सुधा, सेराफिना मिंज, मारखा टोप्पो, रौशन तिग्गा, शिला तिग्गा सहित अन्य मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
रोहित शर्मा और विराट कोहली पर BCCI की सख्ती जारी, घरेलू क्रिकेट नहीं खेला तो वर्ल्ड कप 2027 में नहीं मिलेगी एंट्री!
Video: 'हनुमान जी' ने ऑनलाइन बुक की बाइक, गदा उठाकर ड्राइवर को दिए निर्देश, वायरल हो रहा वीडियो
रांची में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के नाम पर अवैध वसूली, बिजली विभाग कर रहा विफल
जयपुर एसएमएस अस्पताल अग्निकांड: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिए जांच के आदेश, बनाई गई उच्चस्तरीय कमेटी
शरद पूर्णिमा पर हर्षा रिछारिया, छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री और निर्भय वाधवा ने किए महाकाल के दर्शन