रामगढ़, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । अमन साहू के गिरोह में शामिल रहे कुख्यात अपराधी मयंक सिंह उर्फ सुनील कुमार मीणा उर्फ सुनील कुमार का छह दिनों की रिमांड पूरी हो चुकी है। एटीएस की ओर से छह दिनों की रिमांड लेकर उससे पूछताछ की गई। मंगलवार को मयंक सिंह को कड़ी सुरक्षा के बीच एटीएस के पदाधिकारियों ने जेल में हाजिर किया है। उसके हाजिर होते ही रामगढ़ कोर्ट में भी मयंक सिंह की पेशी हुई।
ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास शिवेंदु द्विवेदी की अदालत में मयंक सिंह की वर्चुअल पेशी हुई। यह पेशी ज्यूडिशियल रिमांड की तय अवधि के आधार पर की गई है। रामगढ़ जिले के पतरातू भदानी नगर कांड संख्या 175/22 में अदालत में मयंक सिंह पेश हुआ है। पुलिस ने इस मामले में काफी पहले ही चार्जशीट दायर किया था। अब इस कांड का ट्रायल शुरू हो गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक शुरू, फैसलों का ऐलान 4 सितंबर को
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक और साहित्यिक प्रतियोगिताओं की शुरुआत
मुख्यमंत्री के सलाहकार व स्वास्थ्य मंत्री ने सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण कक्ष रामबाग का किया दौरा, बाढ़ की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की
मूर्ति विसर्जन के दौरान कनखल में युवक गंगा में डूबा
माता वैष्णो देवी यात्रा नौवें दिन भी स्थगित, कटरा में 24 घंटों के दौरान 200 मिमी से अधिक बारिश दर्ज