पूर्वी चंपारण,10 अगस्त (Udaipur Kiran) ।जिले के सुगौली थाना क्षेत्र स्थित छपरा बहास में रविवार को ट्रेन से कटकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना सुबह उस समय हुई, जब ट्रेन गुजर रही थी।ट्रेन के गुजरने के बाद लोगों ने रेलवे ट्रैक पर शव को देखा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल सुगौली थाना पुलिस को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पहचान होने पर परिज को सूचित कर शव सौंप दिया जाएगा। सुगौली थाना पुलिस ने आसपास के थानों को भी पहचान के संबंध में सूचना भेजी है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
ब्रुकलिन बेकहम और निकोला पेल्ट्ज ने फिर से की शादी की शपथ
घबराहट और एंग्जायटी का असली कारण: इस विटामिन की कमी को न करें नज़रअंदाज़
Cristiano Ronaldo: फुटबॉलर रोनाल्डो ने प्रेमिका जॉर्जिना के साथ की सगाई, अंगूठी की कीमत उड़ा देगी होश
ये आदमी हैं भयंकर लक्की पहले खुली थीˈ 6 करोड़ की लॉटरी और अब मिला जमीन में गड़ा खजाना
Monsoon break: पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश की संभावना, पश्चिम में इंतजार