धुबड़ी (असम), 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । असम के गोसाईगांव अनुमंडल अंतर्गत सिमुलतापुर पुलिस चौकी के अधीन श्रीरामपुर अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर पुलिस ने असम के विभिन्न हिस्सों से पुराना लोहा एवं अन्य कबाड़ ले जा रहे सैकड़ों मालवाहक ट्रकों को पिछले 5 से 7 दिनों से रोके रखा है।
ट्रक चालकों के अनुसार, सभी आवश्यक दस्तावेज और जीएसटी बिल उपलब्ध होने के बावजूद पुलिस ने दस्तावेजों की जांच के नाम पर ट्रकों को जब्त कर रखा है। चेक पोस्ट के पास शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं होने से चालक गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं। भोजन की कमी के कारण भी स्थिति बेहद दयनीय हो गई है।
चालकों ने बताया कि सामान भेजने वाले मालिकों ने सभी वैध कागजात मुहैया कराए हैं, इसके बावजूद इतने लंबे समय से ट्रकों को रोके जाने को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इस पूरे मामले में क्या कोई प्रशासनिक या अन्य रहस्य है, इसे लेकर अब संदेह गहराने लगा है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
नागद्वारी मेलाः अब तक तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए पद्मशेष नामदेवता के दर्शन
'उदयपुर फाइल्स' फिल्म के निर्माता अमित जानी को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा
भारत-पाकिस्तान मैच पर केंद्र सरकार के निर्णय के साथ : सुजय हाजरा
Lucknow Accident: खतरनाक हादसे से दहला लखनऊ! 2 बाइक की जोरदार टक्कर, बिना हेलमेट पहने दोनों युवकों की मौत
राजनीति में लोगों का चरित्र गिरता जा रहा : अबू आजमी