प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने किए बांकेबिहारी के दर्शन, पोस्टर दिखाकर किया महिलाओं ने विरोध
– महिलाओं से ज्ञापन और पोस्टर छीनते सीओ सदर की वीडियो सोशल मीडिया पर हो रही वायरल
– केबिनेट मंत्री को नहीं मिला ठा. बांकेबिहारी लाल का प्रसाद और पटुका
मथुरा, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा शनिवार को वृंदावन बांकेबिहारी मंदिर पहुंचे। जहां कॉरीडोर का विरोध कर रही महिलाओं की मुखालफत का उन्हें सामना करना पड़ा। जहां उनकी मौजूदगी में सेवायत गोस्वामियों के घरों की तथा अन्य स्थानीय महिलाओं ने उन्हें स्लोगन लिखे काले पोस्टर दिखाए। पुलिस ने उनके हाथों से बलपूर्वक पोस्टर और ज्ञापन छीन लिए। इतना ही नहीं पुलिस द्वारा मंदिर परिसर में विरोध को दबाने के लिए जो बदसलूकी की गई, उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
यूपी के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा शनिवार को बांकेबिहारी महाराज के दर्शनों को तीर्थनगरी पहुंचे। जिसकी खबर लगते ही सेवायत गोस्वामी समाज की महिलाओं ने कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन देने की पहले की। इसके साथ ही उनके हाथों में उनकी मांगों से संबंधित काले पोस्टर भी थे। जिन्हें केबिनेट मंत्री की मौजूदगी तथा कॉरीडोर ‘हाय-हाय’ के नारों के बची सीओ सदर संदीप सिंह द्वारा जबरन महिलाओं के हाथों से छीन लिया गया। इसे लेकर महिलाओं ने पुलिस की आपत्तिजनक बलपूर्वक कार्यवाही का विरोध जताया। जिसके बाद वहां तीखी नोंकझोंक के बीच माहौल काफी गरमा गया ऐसे तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
इसी बीच मंत्री को आरती के दर्शनों के बाद विरोध के नजारों और तनाव के बीच गेट नंबर चार से मंदिर परिसर से बाहर निकलना पड़ा। वहीं गोस्वामियों द्वारा केबिनेट मंत्री को ठा. बांकेबिहारी महाराज का प्रसादी पटुका और प्रसाद भी भेंट नहीं किया गया। मंदिर से निकलकर ऊर्जा मंत्री जुगल किशोर गोस्वामी की गद्दी पर पहुंचे, जहां भी विरोध प्रदर्षन कर रही महिलाओं ने पहुंचकर वापस जाओ, वापस जाओ के नारे लगाए। इसके बाद मामले की गंभीरता को भांपते हुए केबिनेट मंत्री द्वारा चार महिलाओं को बातचीत के लिए बुलाया गया। जिसपर महिलाओं ने कहा कि वे कॉरीडोर का निर्माण नहीं चाहतीं, प्राचीन धरोहर वृन्दावन के स्वरुप से छेड़छाड़ न की जाए। यदि कॉरीडोर बनाना है तो उसके लिए यमुना पार की भूमि को उपयोग किया जाए। बातचीत के बाद केबिनेट मंत्री ने महिलाओं से कहा कि सरकार जनता की भावनाओं को सम्मान करती है और कोई भी निर्णय जनता की सहमति से ही लिया जाएगा। इस दौरान गोवर्धन क्षेत्र के विधायक ठा. मेघष्याम सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू यादव भी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
You may also like
Sports News- टेस्ट फॉर्मेट में इन खिलाड़ियों ने मारा हैं तिहरा शतक, जानिए इनके बारे में
WTC Record- विश्व के इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सबसे ज्यादा रन, जानिए इनके बारे में
'पाप' करने से पहले किया 'प्रणाम', बिहार में सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया अजब ही नजारा, पुलिस भी हैरान
Mansoon Tips-मानसून के मौसम इन फैब्रिक्स के पहने कपड़े, नहीं होगी खुजली और दूसरे इंफेक्शन
Health Tips- केवल बादाम या अखरोट ही नहीं पिस्ता भी होते हैं स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद, जानिए कैसे करें सेवन