सुलतानपुर, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश एसटीएफ लखनऊइकाई ने मंगलवार काे जयसिंहपुर काेतवाली क्षेत्र के निदुरा अंडरपास से 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।
जयसिंहपुर काेतवाली प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि पकड़े गए आरोपित की पहचान मोहम्मद रुखसार के रूप में हुई है। वह प्रतापगढ़ के थाना कंधई क्षेत्र के पूरे देवजानी का रहने वाला है। आरोपित थाना पट्टी, प्रतापगढ़ में दर्ज मुकदमा में वांछित था।
पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज ने 26 जून 2025 को बदमाश पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। आरोपित के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस और 800 रुपये कैश बरामद हुए हैं। इस संबंध में थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
————-
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्ता
You may also like
कल भारत बंद का व्यापार पर कोई असर नहीं, दिल्ली सहित देशभर में व्यापार सामान्य रूप से होगा, बाजार खुले रहेंगेः खंडेलवाल
एक नवंबर से दिल्ली समेत एनसीआर के पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल
पन्ना टाइगर रिजर्व में एशिया की सबसे बुजुर्ग हथनी वत्सला की मृत्यु
ब्लेक लाइवली और जस्टिन बाल्डोनी का कानूनी संघर्ष: अदालती सुनवाई की तारीखें तय
अखुंदजादा और हक्कानी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय गिरफ्तारी वारंट, जानें कौन सी मुश्किल में फंस गया तालिबान