बीजिंग, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . चीन के Foreign Minister वांग यी ने Monday को अमेरिकी Foreign Minister मार्को रुबियो के साथ फोन पर बातचीत की. वांग ने उम्मीद जताई कि दोनों पक्ष उच्चस्तरीय आदान-प्रदान की अच्छी तैयारी के लिए एक-दूसरे से मिलेंगे और द्विपक्षीय संबंधों के विकास के लिए अनुकूल परिस्थितियां तैयार करेंगे. वांग ने जोर देकर कहा कि President शी जिनपिंग और अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप विश्वस्तरीय नेता हैं. दोनों आपसी सम्मान साझा करते हैं. यह चीन-अमेरिका संबंधों के लिए सबसे मूल्यवान रणनीतिक संपत्ति रही है.
चाइना डेली अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, यह टेलीफोनिक बातचीत शी जिनपिंग की एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग के 32वें आर्थिक नेताओं की बैठक में भाग लेने के लिए कोरिया गणराज्य की यात्रा से तीन दिन पहले हुई. विदेश मंत्रालय ने बार-बार कहा है कि राष्ट्राध्यक्ष की कूटनीति ने चीन-अमेरिका संबंधों में एक अपूरणीय रणनीतिक मार्गदर्शक भूमिका निभाई है. इस साल ट्रंप के पदभार ग्रहण करने के बाद से शी जिनपिंग ने उनसे तीन बार जनवरी, जून और सितंबर में बातचीत की है.
वांग ने चीन-अमेरिका संबंधों के व्यापक महत्व पर भी जोर देते हुए कहा कि इसका विश्व की दिशा पर प्रभाव पड़ता है. उन्होंने कहा कि एक सुदृढ़, स्थिर और टिकाऊ द्विपक्षीय संबंध दोनों देशों के दीर्घकालिक हितों की पूर्ति करते हैं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की साझा अपेक्षाओं को पूरा करते हैं. वांग ने कहा कि दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच आर्थिक और व्यापारिक संबंधों को हाल ही में नई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है.
उन्होंने कहा कि बीजिंग और वाशिंगटन ने sunday को मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में दो दिवसीय आर्थिक और व्यापारिक वार्ता का समापन किया. वांग ने कहा कि दोनों पक्षों ने कुआलालंपुर वार्ता का उपयोग अपनी-अपनी स्थिति स्पष्ट करने, आपसी समझ बढ़ाने और सबसे जरूरी व्यापारिक मुद्दों को समान स्तर पर हल करने के लिए किया. रुबियो ने कहा कि अमेरिका-चीन संबंध दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण द्विपक्षीय संबंध है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि उच्चस्तरीय बातचीत के माध्यम से दोनों पक्ष अंतरराष्ट्रीय समुदाय को सकारात्मक संकेत भेज सकेंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का महागठबंधन के घोषणापत्र पर तंज, कहा- 'लूट का खाका, गरीब महिलाओं के साथ धोखा'

साली निकली जीजा की कातिल, शादी के पहले थे संबंध, पीछा छुड़ाने कर दी हत्या!

छठ पूजा : एक ज्योतिषीय एवं आध्यात्मिक संवाद

बस में महिला और युवक के बीच विवाद का वायरल वीडियो: सामाजिक सोच पर सवाल

मैं वन्य जीव प्रेमी हूं..., गिर लायन सफारी जाने पर हुए विवाद पर बोले उद्योगपति मुकेश अंबानी के करीबी परिमल नाथवाणी-वीडियो




