कठुआ, 05 सितंबर (Udaipur Kiran) । जन स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए जल शक्ति विभाग कठुआ ने नगर निगम लखनपुर और नगरी के सहयोग से जल प्रदूषण पर जागरूकता अभियान शुरू किया है।
इस अभियान के तहत लखनपुर और नगरी कस्बे में मोबाइल वैन तथा रेडियो जिंगल्स के माध्यम से सूचित किया जा रहा है कि जिले में भारी बारिश से आई बाढ़ की वजह से पीने वाला पानी दूषित हो चुका है और इससे बीमारियो के फेलने का खतरा बढ़ सकता है। जिसमें निवासियों को पीने के पानी को उबालकर सुरक्षित रूप से संग्रहित करने और जलजनित बीमारियों से बचाव के लिए स्वच्छता संबंधी उपायों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रही है। वाहन लखनपुर और नगरी के सभी वार्डों को कवर कर है और लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि वे सतर्क रहें और अपने परिवारों को सुरक्षित रखने के लिए इन सरल उपायों का पालन करें।
गौरतलब हो कि डीसी ने जल शक्ति विभाग को प्रयोगशाला टीमों और क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के माध्यम से जल गुणवत्ता परीक्षण में तेजी लाने, जल स्रोतों की बार-बार सफाई सुनिश्चित करने और मोबाइल वैन तथा रेडियो जिंगल्स के माध्यम से व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
You may also like
गेस्ट हाउस की आड़ में गंदा खेल, मेन्यू से खाने की तरह बुक होती थीं लड़कियां!
रात में नींद न आने से दिनभर चिड़चिड़ापन? इन 3 आसान तरीकों से पाएं गहरी नींद
पानी में शहद और ये एक चीज मिलाएं, जल्दी पिघलेगी शरीर की जिद्दी चर्बी
Motorola Edge 50 Pro: 125W चार्जिंग, 50MP कैमरा, और सिर्फ 11,800!
BRICS की वर्चुअल मीटिंग में शामिल नहीं होंगे मोदी, जयशंकर लेंगे हिस्सा