बोकारो, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) .चास थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी स्थित गाय घाट के समीप Monday की रात मामूली विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृत युवक की पहचान यदुवंश नगर निवासी अजय यादव उर्फ सोनू के रूप में हुई है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोनू और बलराम तिवारी नामक युवक के बीच किसी बात को लेकर तू-तू, मैं-मैं हो गई थी. विवाद के कुछ देर बाद बलराम तिवारी अपने कुछ साथियों के साथ गाय घाट स्थित शिव मंदिर के पास पहुंचा,जहां सोनू अपने दोस्तों के साथ खड़ा था. इससे पहले कि सोनू कुछ समझ पाता, बलराम तिवारी ने पिस्टल निकाल कर उस पर तीन से चार राउंड फायरिंग कर दी.फायरिंग में सोनू को तीन गोलियां पेट में लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उसे बोकारो जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.घटना की सूचना मिलते ही चास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने घटनास्थल से कई साक्ष्य एकत्र किए हैं तथा पूछताछ के लिए दो युवकों को हिरासत में लिया है. मृतक सोनू आईआरबी में कार्यरत था और उसकी पोस्टिंग गिरिडीह में थी. वह छठ पर्व की छुट्टी में अपने घर आया हुआ था.हत्या की खबर फैलते ही इलाके में तनाव का माहौल बन गया. बड़ी संख्या में स्थानीय लोग बीजीएच पहुंचे. इधर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं चास एसडीपीओ और थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. मुख्य आरोपित और उसके सहयोगियों की तलाश में छापेमारी जारी है.बताया जा रहा कि मुख्य आरोपित बलराम तिवारी का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. कई बार वह जेल जा चुका है.
(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार
You may also like

गाजियाबाद: प्रैक्टिस से घर लौट रही नैशनल शूटिंग प्लेयर से छेड़छाड़, बीच सड़क बाइक सवार ने पकड़ा हाथ

मां का प्रेमी 'काली गोलीˈ देता, फिर करता गंदा काम, फिर एक दिन…..!

असम में कांग्रेस नेता ने पार्टी बैठक में गाया बांग्लादेश का राष्ट्रगान, मचा बवाल

दिल्ली-NCR में सर्दी ने दी दस्तक, यूपी-बिहार में बारिश के आसार... वेदर अपडेट

पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन, 50ˈ लाख का बीमा, तेजस्वी यादव ने खोला चुनावी वादों का पिटारा, मास्टरप्लान में क्या-क्या?





