हरिद्वार, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । शिक्षा और स्वच्छता को सशक्त बनाने की दिशा में आईटीसी मिशन सुनहरा कल ने एक और सराहनीय कदम उठाया है। मिशन के तत्वाधान में राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय बोंगला का लोकार्पण शुक्रवार को एक भव्य समारोह में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी और मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. केके गुप्ता ने संयुक्त रूप से विद्यालय का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में आईटीसी लिमिटेड के महाप्रबंधक अनंत महेश्वरी, मानव संसाधन प्रमुख अल्ताफ हुसैन व सीएसआर गतिविधियों का संचालन देख रहे पामीश कुमार और सचिन कामबले विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सहयोगी संस्था श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम से डॉ. पंत और रंजीत कैंतुरा ने भागीदारी निभाई। वहीं मिशन सुनहरा कल की सहयोगी संस्थाएं प्रथम, पीपीएचएफ, लोक मित्र बंधन एवं इन्फोटेक द्वारा लगाए गए स्टॉल आकर्षण का केंद्र बने। इन स्टॉल्स पर शिक्षा, आजीविका और सामुदायिक विकास के क्षेत्र में हो रहे कार्यों का प्रदर्शन किया गया, जिसे अतिथियों ने सराहा।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनुज चौहान, शिक्षकगण, ग्राम प्रधान डोंगला नीरज चौहान, जेष्ठ प्रमुख बहादराबाद तथा गाँव के गणमान्य व्यक्तियों ने भी सक्रिय सहभागिता की। स्थानीय जनता ने इस पहल को शिक्षा और विकास की दिशा में मील का पत्थर बताया।
अपर जिलाधिकारी हरिद्वार ने विद्यालय के साथ-साथ नवनिर्मित शौचालय ब्लॉक और दिव्यांगजनों के लिए विशेष शौचालय का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा संस्थानों में स्वच्छता और सुविधाजनक आधारभूत ढाँचा न केवल बच्चों के स्वास्थ्य और आत्मविश्वास को बढ़ाता है, बल्कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में भी यह अहम भूमिका निभाता है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. केके गुप्ता ने कहा कि आईटीसी मिशन सुनहरा कल द्वारा किए जा रहे प्रयास शिक्षा व्यवस्था को नई ऊर्जा दे रहे हैं और इससे ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को बेहतर अवसर मिल रहे हैं।
इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों ने आईटीसी लिमिटेड और सहयोगी संस्थाओं के योगदान की सराहना की और आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम शिक्षा, स्वच्छता और सामाजिक विकास की दिशा में निरंतर प्रेरणा देते रहेंगे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
क्या लिव-इन सचमुच कुत्तों का कल्चर है? बाबा अनिरुद्धाचार्य का बयान वायरल!
डिजिटल, पारदर्शी और नागरिक-हितैषी की ओर महाराष्ट्र : सीएम देवेंद्र फडणवीस
संघ प्रमुख खुद अपने बयान से पीछे हट गए: सपा नेता रविदास मेहरोत्रा
Xiaomi 15T Pro में मिलेगा Leica कैमरा और 5x ज़ूम, क्या DSLR को देगा टक्कर?
सोनू सूद लॉन्च करेंगे स्टार प्लस का नया शो 'संपूर्णा'